प्रेरणास्पद कार्यों के लिए मेधावी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, स्वास्थ्य कर्मियों और कोटवारों को किया गया सम्मानित

रायगढ़ : 4 अगस्त 2025, रायगढ़- रायगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन में थाना छाल के प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी ने समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभिन्न वर्गों के लोगों को सम्मानित कर प्रेरणास्पद पहल की। सोमवार को थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, स्वास्थ्य कर्मियों और ग्राम कोटवारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने सभी सम्मानितजनों को समाज कल्याण के कार्यों में निरंतर सक्रिय रहने और अपने आचरण से दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बनने का आह्वान किया। उन्होंने साइबर सुरक्षा, यातायात जागरूकता और नशा मुक्ति जैसे सामाजिक अभियानों में पुलिस की भूमिका की जानकारी दी और उपस्थित जनों से अपने क्षेत्र में जागरूकता फैलाने का आग्रह किया। कार्यक्रम के दौरान हाई स्कूल बोजिया की कक्षा 10वीं की छात्राओं सिया नायक और सुहानी दुबे, हाई स्कूल बेहरामार के शिक्षक लोकेश झरिया और कटाईपाली सी. हाई स्कूल के शिक्षक राजीव गुप्ता को शिक्षा क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर बोजिया में सेवाएं दे रहे स्वास्थ्यकर्मी लालजी राठौर और सोनिया राठिया को स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मान मिला। ग्राम रीलो की कोटवार श्रीमती पांचो बाई मंहत और ग्राम लात की कोटवार श्रीमती अटल बाई चौहान को ग्रामीण सुरक्षा और सूचना संप्रेषण में अहम भूमिका के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सम्मान समारोह में प्रधान आरक्षक छवि पटेल, शंभु पांडेय सहित थाना स्टाफ की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों को प्रेरित कर सकारात्मक दिशा में जागरूकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना रहा। थाना प्रभारी ने सभी से अपील की कि वे कानून, सुरक्षा और सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग रहते हुए पुलिस के सहयोगी बनें।

रिपोर्टर : सुनील जोल्हे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.