धरमजयगढ़ में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

धरमजयगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल परिसर में शनिवार, 27 सितम्बर 2025 को भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सौ से अधिक यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है।

“रक्तदान महादान है” — इस पावन विचार को आत्मसात करते हुए कई लोगों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद की जीवन-रेखा बन सकता है, इसी प्रेरणा के साथ कार्यकर्ताओं ने मानवता की सेवा का संदेश दिया।

बता दें,सेवा पखवाड़ा के तहत देशभर में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य परीक्षण एवं सेवा से जुड़े अनेक आयोजन हो रहे हैं। इसी कड़ी में धरमजयगढ़ में आयोजित शिविर में जिला उपाध्यक्ष गोकुल नारायण यादव सह-संयोजक के रूप में उपस्थित रहे। शिविर का नेतृत्व जिला प्रभारी शशि पटेल, मंडल अध्यक्ष भरत लाल साहू, मंडल संयोजक भोगेश्वर प्रसाद बेहरा सहित भाजपा महामंत्री, सह संयोजक गोविन्द दास महंत, राशि बाई राठिया, मंडल प्रभारी श्याम साहू, भगवान सिंह और सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर किया।

और वहीं रक्तदान शिविर ने न केवल समाज को सेवा और सहयोग का संदेश दिया, बल्कि यह भी सिद्ध किया कि मानवता के लिए किया गया हर प्रयास सर्वोच्च पुण्य है।

रिपोर्टर : लीलाम्बर यादव
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.