आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत जिले के 113 गाँवों की विकास योजनाएँ स्वीकृत

रायगढ़ - महात्मा गांधी जयंती पर जिले के आदिवासी क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई। भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय और महाराष्ट्र सरकार द्वारा संयुक्त रूप से क्रियान्वित 'आदि कर्मयोगी अभियान' के अंतर्गत, जिले के 14 तालुकों के 113 गाँवों की ग्राम विकास योजनाओं को विशेष ग्राम सभाओं में अनुमोदित किया गया।
इन विकास योजनाओं के अनुसार, वर्ष 2030 तक गाँवों के समग्र विकास का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
यह पहल 'आदि सेवा पर्व अभियान' के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक क्रियान्वित की गई। इस दौरान, आदि कर्मयोगी स्वयंसेवकों ने सभी विभागीय अधिकारियों के सहयोग से प्रत्येक आदिवासी गाँव का दौरा किया और शिविर भ्रमण का आयोजन किया। बुनियादी ढाँचे, स्वास्थ्य, शिक्षा से संबंधित समस्याओं की जाँच कर गाँववार जानकारी एकत्र की गई। इस जानकारी के आधार पर संबंधित गाँवों की विकास योजनाएँ तैयार की गईं।
सरकारी दिशा-निर्देशों और जिला कलेक्टर किशन जावले के आदेशानुसार, जिले के सभी तालुकों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। ग्रामीणों की सर्वसम्मति से अगले 5 वर्षों के लिए विकास कार्यों को हरी झंडी दी गई।
इस महत्वपूर्ण निर्णय से आदिवासी गाँवों के विकास को गति मिलेगी और बुनियादी सुविधाएँ व विकास के अवसर उपलब्ध होंगे। इससे 'विकसित भारत' की अवधारणा को बल मिलेगा।
रिपोर्टर - प्रवीण लाहे
No Previous Comments found.