धरमजयगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत ज़मारगी डी में आदि कर्मयोगी योजना के तहत ग्राम सभा संपन्न

धरमजयगढ : बिकासखंड के ग्राम पंचायत ज़मारगी डी में आदि कर्मयोगी योजना के तहत बैठक आहूत की गई जहां  बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे, ग्राम सभा में ग्राम सचिव- सुरेश मेहर ने ग्रामीणों को विस्तार पूर्वक बताते हुए आदि कर्मयोगी द्वारा संचालित योजनाओं का मुख्य उद्देश्य ग्राम विकास कर समृद्ध ग्राम बनाना है। योजनाओं के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, रोज़गार तथा बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

वाटरशेड परियोजना सीआरपी द्वारा छ.ग.हाई इंपैक्ट मेगा वाटरशेड परियोजना 2.0 का क्रियान्वयन लोक शक्ति समिति द्वारा मनरेगा एवं अन्य शासकीय विभागों के सहयोग से किया जा रहा है जिसमें प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन एवं आजीविका संवर्धन जनप्रतिनिधियों, SHG दीदीयो, ग्राम संगठन एवं किसानों के साथ ग्राम पंचायत ज़मारगी डी में विस्तृत कार्य योजना तैयार किया गया जिसमें व्यक्तिगत एवं सामुदायिक कार्य की सूची ग्राम-पंचायत, ग्राम सभा में अनुमोदन किया गया ।

कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए अपनी राय और सुझाव भी रखे। सभा में उपस्थित ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया और ग्राम के सर्वांगीण विकास के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।

रिपोर्टर : लीलाम्बर यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.