वार्षिक गतिविधि रिपोर्ट 2024-2025 का उद्घाटन समारोह संपन्न
रायगढ़ : बैंक ऑफ इंडिया स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान रायगढ़ वार्षिक गतिविधि रिपोर्ट 2024-2025 कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह रायगढ़ जिला कलेक्टर किशन जावले द्वारा (दिनांक 25 सितंबर 2025) को संपन्न हुआ।
इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया रायगढ़ संभाग प्रमुख श्रीमती दीपान्विता साहनी (बोस), जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक विजयकुमार कुलकर्णी, महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण आजीविका सुधार मिशन रायगढ़ संभाग की परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रियदर्शिनी मोरे, नाबार्ड के जिला संभाग प्रबंधक प्रदीप अपसुंडे, रायगढ़ जिला औद्योगिक केंद्र के महाप्रबंधक जी.एस. हरालय, भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी विशाल गोंडके, संस्थान के निदेशक सुमिकुमार धानोरकर के साथ ही संस्थान के कर्मचारी और रायगढ़ जिले के विभिन्न बैंकों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक सुमितकुमार धानोरकर ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया और आरएसईटीआई यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है कि महिलाएं केवल गृहिणी न रहें बल्कि स्वरोजगार की ओर रुख करें। उन्होंने विश्वास दिलाया कि व्यवसायोन्मुखी प्रशिक्षण का लाभ उठाकर महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और छोटे काम से बड़ी शुरुआत कर सकेंगी और इससे महिला उद्यमी तैयार होंगी। महिलाओं को अच्छे प्रशिक्षण से अपने पैरों पर खड़ा करना और महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी प्रशिक्षुओं को कौशल के बारे में संपूर्ण ज्ञान के साथ-साथ उद्यमिता क्षमता, संचार कौशल, विपणन, लक्ष्य निर्धारण और जोखिम विश्लेषण, आत्मविश्वास निर्माण, बैंकिंग, ऋण जैसे विभिन्न विषयों पर जानकारी और प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान आवश्यक सामग्री, चाय, नाश्ता और भोजन की निःशुल्क सुविधा भी दी जाती है।
रिपोर्टर : प्रवीण लाहे

No Previous Comments found.