डोंगरगढ़- में वन विभाग के वरिष्ठ कर्मचारी श्री तीरथ चंदेल को मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने किया विदाई सम्मान

डोंगरगढ़ : निवासी तीरथ चंदेल जो कि वन विभाग डोंगरगढ़ के वरिष्ठ एवं कर्मठ कर्मचारी को सेवानिवृत्ति होने के अवसर पर शनिवार की रात रानी सती राइस मिल परिसर में आयोजित भव्य स्नेह भोज एवं विदाई सम्मान समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ बम्लेश्वरी माता के जयकारा के साथ हुआ। समारोह में विभाग के कर्मचारी, मॉर्निंग वॉक ग्रुप के राकेश अग्रवाल अध्यक्ष,गोपाल महोबिया, मुख्य योगाचार्य, मनोज दम्मानी, नितिन पचेरीवाला, संदीप पचेरीवाला, राकेश भूत, आनंद अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, सिद्धार्थ नागदेवे, मधुसूदन अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, प्रणय अग्रवाल, विश्कर्मा सर, राव सर,नगर के गणमान्य नागरिक बीरेंद्र अग्रवाल एवं ग्रुप के सदस्य अधिक संख्या में उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने तीरथ चंदेल की 38 वर्ष 7 माह की लम्बी सेवायात्रा को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार और सौम्य स्वभाव से विभाग में एक विशिष्ट पहचान बनाई। अपने कार्यकाल में उन्होंने सदैव सहकर्मियों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल बनाकर कार्य संस्कृति को नई दिशा दी।ग्रुप के सिद्दार्थ नागदेवे ने अपने उद्बोधन में कहा कि तीरथ चंदेल की सेवाएँ हम सबके लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने निष्ठा और अनुशासन से अपने कार्य को जिस तरह निभाया, वह आने वाली पीढ़ी के लिए आदर्श उदाहरण है।62 वर्ष की आयु में भी तीरथ चंदेल का स्वास्थ्य, सक्रियता और दिनचर्या सबके लिए प्रेरणादायक रही। नियमित मार्निंग वॉक, योग और व्यायाम के प्रति उनका अनुशासन उनके जीवन की विशेष पहचान रहा है।
समारोह में उन्हें शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी साथियों ने उन्हें स्वस्थ, सुखी एवं दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन भुनेश्वर वैष्णव(दाऊ के द्वारा प्रस्तुत किया गया। समारोह का संचालन संयोजक मंडल ने किया।
मॉर्निंग वॉक ग्रुप परिवार ने कहा कि तीरथ चंदेल भले ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं, पर उनकी कार्यनिष्ठा और प्रेरणा सदैव याद की जाएगी।
रिपोर्टर - महेन्द्र शर्मा
No Previous Comments found.