साहुर में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया गया

रायगढ़ : जन नेता रमेशभाऊ वरकड के सातवें स्मृति दिवस के अवसर पर साहुर में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया।  इस अवसर पर सरपंच प्रकाश गायकवाड, सवांग पुनर्वास के सरपंच विनोद सोनोने, रमेश खरबड़े, रमेशचंद्र सरोदे, मंगेश वरकड, गोपाल गावंडे महाराज, हरिभाऊ केलोड, प्रशांत काकपुरे, श्रीकृष्ण खिरडकर, राजेश खर्ड, राजू राऊत, गजानन भोरे महाराज, सुधीर कांडे, प्रभाकर बोंद्रे, दिनेश वरकड, जीवन भोरे, बाल्या भुसारी, सुरेश गोंधले, सूचक बांगड़े एवं ग्रामीण उपस्थित थे। 

रिपोर्टर : प्रवीण लाहे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.