शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक-शिक्षा का समग्र वातावरण बनाने विन्दुवार हुई चर्चा

घरघोड़ा : स्कूली शिक्षा विभाग घरघोड़ा की विकासखंड स्तरीय बैठक अध्यक्ष जनपद पंचायत सहनूराम पैंकरा उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल जनपद सदस्य लीलावती गुप्ता, पुनिता राठिया की उपस्थिति मे सम्पन्न हुई जिसमें जिला शिक्षा विभाग रायगढ़ से जिला परियोजना समन्वयक आलोक स्वर्णकार ए. पी. सी. भुवनेश्वर पटेल जिला नोडल अधिकारी ( छात्रवृत्ति ) शैलेन्द्र कुमार कर्ण जिला समन्वयक (साक्षरता) देवेंद्र वर्मा, ए. पी. सी. समग्र शिक्षा अभय पाण्डेय उपस्थित रहे |समीक्षा बैठक के प्रारम्भ में आँगंतुक जनप्रतिनिधियों अधिकारीयों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया | बैठक मे अध्यक्ष जनपद पंचायत सहनू पैंकरा ने विकास खंड के शिक्षा विभाग मे संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छात्राओं के हित मे चलाए जा रहे योजनाओं को उचित क्रियान्वयन की बात कही |उपाध्यक्ष जनपद पंचायत संजय अग्रवाल ने गुरु की महत्ता को स्वीकार करते हुए आज के संदर्भ में शिक्षकों के कार्य के और जवाबदेही बताते हुए विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास पर ध्यान देने की आवश्यकता जताते हुए शैक्षणिक विन्दुओं पर चर्चा की |जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा आलोक स्वर्णकार ने विकास खंड मे जिला बोर्ड परीक्षा सहित दसवीं बारहवीं की परीक्षा मे प्रदेश स्तर पर विद्यार्थियों का प्रमुख स्थान रहे इसके लिए विद्यालय स्तर पर कार्ययोजना तैयार करते हुए प्रतियोगिता परीक्षा की भूमिका तैयार करने एवं सफलता प्राप्ति हेतु आवश्यक विन्दुओं पर पहल करने के निर्देश प्रदान किए |समग्र शिक्षा सहायक जिला परियोजना समन्वयक भुवनेश्वर पटेल ने प्राथमिक माध्यमिक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मे संचालित योजनाओं को समुदाय के साथ समन्वयता स्थापित करते हुए शिक्षा का समग्र वातावरण तैयार करने, एकलव्य नवोदय प्रयास राष्ट्रीय प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा श्रेष्ठा आदि परीक्षाओं की विशेष तैयारी करवाने, विद्यालय की शैक्षणिक स्थिति मे आवश्यक सुधार करने बोर्ड परीक्षा की तैयारी, ब्लु प्रिंट पर कार्य करने आदि विन्दुओं पर प्रधान पाठकों सहित प्राचार्य से चर्चा करते हुए परिणाम तक पहुँचने पर समीक्षात्मक चर्चा की गयी |जिला नोडल अधिकारी (छात्रवृति ) शैलेन्द्र कर्ण ने छात्रवृति संबंधित जानकारी देते हुए विद्यार्थियों की जाति आय निवास प्रमाणपत्र समयबद्ध समय मे तैयार करने, बनवाने हेतु पालकों से सम्पर्क स्थापित कर समन्वयता बनाकर कार्य करने विषयक प्रधानपाठकों संकुल प्राचार्य से संवाद स्थापित किया |श्री कर्ण ने कहा की चूँकि छात्रवृति छात्र हित से सीधी जुडी संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण योजना है इस कारण विभाग से उपस्थित विद्यालय प्रमुखों से इस पर तत्परता पूर्वक कार्य करने का अनुरोध करते हुए समीक्षा की | समीक्षा बैठक मे विकासखंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने विकासखंड के समस्त शिक्षकों प्रधानपाठकों प्राचार्य से छात्र हित मे उत्साहजनक वातावरण मे कार्य करने की अपील करते हुए बोर्ड सहित अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं मे उच्च सफलता हेतु ब्लु प्रिंट पर कार्य करने, मेंटर निर्धारण करना, जिला कार्यालय सहित छत्तीसगढ़ शासन स्कूली विभाग के निर्देशों का परिपालन समायावधी मे बेहतरीन रूप से क्रियान्वयन पर बिंदुओं पर चर्चा की | कार्यक्रम का संचालन विकास खंड स्रोत समन्वयक मनोज प्रधान ने करते हुए कहा की विद्यालय का वातावरण बेहतरीन हो इसके लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे |इस अवसर पर गौ सेवा विज्ञान परीक्षा के मनबोध बेहरा जी एवं जिला समन्वयक राजीव दुबे ने उपस्थित होकर उक्त परीक्षा के संबंध मे जानकारी प्रदान की एवं ज्यादातर विद्यार्थियों के पंजीयन पर ध्यानाकर्षण किया | समीक्षा बैठक के दौरान शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला घरघोड़ा के शिक्षक विजय पंडा ने कार्यरत विद्यालय के 101छात्राओं का गौ विज्ञान परीक्षा मे शत प्रतिशत पंजीयन अपने निजि वेतन से करने एवं परीक्षा मे शामिल करवाने की सूची राशि सहित जनप्रतिनिधियों एवं जिला परियोजना समन्वयक अधिकारी कर्मचारियों गौ विज्ञान परीक्षा के प्रभारियो के समक्ष सौंपी |बैठक मे जनपद अध्यक्ष द्वारा नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की सफलता हेतु शपथ दिलायी गई एवं उक्त संबंध मे विस्तार रूप से जानकारी जिला परियोजना समन्वयक ( साक्षरता ) देवेंद्र वर्मा द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान प्रदान की गयी| बैठक मे विकास खंड के समस्त संकुल समन्वयक सहित वरिष्ठ प्राचार्य राजेश मिश्रा बी आर भगत हरीश चंद्र बेहरा सहित आशीष शर्मा साक्षरता विभाग आदि शामिल रहे|
रिपोर्टर - सुनील जोल्हे
No Previous Comments found.