शादी शुदा महिला को फसाया प्रेम जाल में,चार साल तक करता रहा दैहिक शोषण

रायगढ़ : एक युवक ने शादी शुदा महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाने का मामला सामने आया है, महिला अब न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खा रही है, महिला थक हारकर न्याय की आस लेकर पुलिस के पास पहुंची है। पीडि़त महिला ने अपने धोखेबाज प्रेमी पर आरोप लगाया है कि पहले तो महिला को बड़े-बड़े सपना दिखाकर प्रेम जाल में फंसाया उसके बाद महिला का चार साल तक दैहिक शोषण किया अब मन भर जाने के बाद महिला को छोड़ दिया। महिला ने प्रेस में आकर जानकारी दी है कि बायसी कॉलोनी निवासी जो धरमजयगढ़ में कम्प्यूटर सेंटर चलता है कुलदीप दास जीवन भर साथ दूंगा बोलता था और मुझे जंगल में ले जाकर मेरे साथ शरीरिक संबंध बनाता था। बाद में हम दोनों मिलकर सिसरिंगा में संजीला का घर किराये में लिये थे कुलदीप सिंसरिंगा किराये के घर में मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। इसकी जानकारी मेरे पति को होने के बाद मेरा पति मुझे छोड़ दिया और कुलदीप दास भी मुझे छोड़ दिया अब मेरे पास मरने के अलावा और कुछ नहीं है। पीडि़त महिला ने पुलिस थाना में दिये आवेदन में उल्लेख किया है कि कुलदीप दास बात करने के लिए एक जीओ भारत का मोबाईल भी दिया था जिसका नंबर है 7879029950 और इसके अलावा महिला का दूसरा एक और मोबाईल नंबर 9098189272 में कुलदीप फोनकर कर के बाद करता था। महिला ने बाताई की मुझे अब बहुत मानसिक पीड़ा झेलना पड़ रहा है अगर मुझे न्याय नहीं मिलता है तो मेरे पर मरने के अलावा और कोई चारा नहीं है, पीडि़त महिला ने अपने प्रेमी युवक के खिलाफ पुलिस थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

रिपोर्टर : लीलाम्बर यादव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.