प्रगतिशील सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ की नई कार्यकारिणी गठित, जने कुर्रे बने घरघोड़ा ब्लॉक अध्यक्ष

रायगढ़ : प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आज घरघोड़ा ब्लॉक की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप श्रृंगी रहे, जबकि कार्यक्रम का संचालन भेखराम खरबंदे के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

गठन के दौरान सर्वसम्मति से जनेश्वर कुर्रे (जने) को ब्लॉक अध्यक्ष, अमृत खांडे को उपाध्यक्ष, कमलेश कुमार को कोषाध्यक्ष तथा जयकिशन लहरे को सचिव के पद पर नियुक्त किया गया। इसके साथ ही ग्राम स्तर पर भी पदाधिकारियों की घोषणा की गई —

टेरम गाँव अध्यक्ष: केशव प्रसाद

नवागढ़ अध्यक्ष: सुमित कुमार रात्रे

गुमड़ा अध्यक्ष: राजू खुंटे

पाकादरहा अध्यक्ष: खोलबहरा सोनवानी

कार्यक्रम में पार्षद संजय डोंडे, पूर्व भीम आर्मी ब्लॉक अध्यक्ष भरत खंडेल, समाज के अध्यक्ष उमेश लहरे, वरिष्ठ कार्यकर्ता रोहित लहरे, अकबर कुर्रे, गजेंद्र लहरे, दीपक लहरे, आकाश लहरे, उमेश लहरे, हीरालाल कुर्रे, अंकित लहरे, टीकाराम खुंटे, प्रियांशु बघेल, अमित खुंटे, दीपक बर्मन, रामकुमार भतपहरे, धनंजय भतपहरे, पंचराम भारती, सूरज लहरे, शिव कुमार, सनोज कुर्रे, जगमोहन कुर्रे, सुमित खुंटे, मुरलीधर, साहिल, कमलेश निराला, एवं राजू लहरे सहित बड़ी संख्या में समाज के युवा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि समाज की उन्नति में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। नवगठित टीम ने सामाजिक एकता, शिक्षा, और जागरूकता के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
नव-निर्वाचित अध्यक्ष जनेश्वर कुर्रे (जने) ने अपने उद्बोधन में कहा कि —
“मैं समाज के हर वर्ग को साथ लेकर प्रगतिशील सोच के साथ कार्य करूंगा। समाज के युवाओं को शिक्षा, रोजगार, और जागरूकता के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए ठोस पहल की जाएगी। संगठन का उद्देश्य सिर्फ नाम मात्र का नहीं, बल्कि समाज में वास्तविक परिवर्तन लाने का है। हम सब मिलकर सतनामी समाज को नई दिशा और पहचान दिलाने का कार्य करेंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि युवा पीढ़ी समाज की रीढ़ है, और यदि युवा संगठित होकर सही दिशा में कार्य करें तो समाज में सकारात्मक बदलाव लाना संभव है। इस अवसर पर उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से अपेक्षा की कि वे अपने-अपने क्षेत्र में संगठन को मजबूत करें और समाज के हित में सेवा भावना के साथ कार्य करें।

कार्यक्रम के अंत में प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप श्रृंगी ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रगतिशील सतनामी समाज का उद्देश्य समाज के युवाओं को नेतृत्व के केंद्र में लाना है। समाज में शिक्षा, एकता और सम्मान की भावना को बढ़ावा देने हेतु यह संगठन लगातार कार्य करता रहेगा।

कार्यक्रम का समापन सामूहिक नारे — “जय सतनाम, एकता हमारी पहचान” — के साथ हुआ।

रिपोर्टर - सुनील जोल्हे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.