महाराजा अग्रसेन व राष्ट्रपुरुषों के खिलाफ अपमानजनक बयान पर एफआईआर की मांग

घरघोड़ा : जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा समाज विशेष और राष्ट्रपुरुषों के विरुद्ध आपत्तिजनक व भड़काऊ टिप्पणी किए जाने को लेकर अग्रवाल समाज, घरघोड़ा ने एसडीएम और थाना प्रभारी को आवेदन सौंपकर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

आवेदन में कहा गया है कि अमित बघेल ने एक मीडिया बयान में महाराजा अग्रसेन जी, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी, सिंधी समाज और उनके आराध्य देवता के प्रति अमर्यादित, अपमानजनक और सामाजिक वैमनस्य फैलाने वाले शब्दों का प्रयोग किया है।

अग्रवाल समाज ने इसे धार्मिक और सामाजिक भावनाओं को आहत करने वाला अपराध बताया है और कहा है कि ऐसे वक्तव्य समाज में तनाव और अशांति फैलाने का कार्य करते हैं। समाज ने प्रशासन से मांग की है कि अमित बघेल के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की जाए।

समाज ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो मामला आंदोलन का रूप ले सकता है। साथ ही, संबंधित वीडियो साक्ष्य आवेदन के साथ प्रशासन को सौंपा गया है।

रिपोर्टर - सुनील जोल्हे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.