संत गुरुघासीदास जी का अपमान: आरोपी गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
रायगढ़ : चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा छत्तीसगढ़ के महान संत बाबा गुरुघासीदास जी को खुलेआम गाली-गलौज करने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करने का मामला सामने आया है। इस आपत्तिजनक कृत्य से समाज में भारी आक्रोश फैल गया।
मामले में सतनामी समाज के सदस्यों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने आरोपी विजय राजपूत (सिंधी युवक) को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 29 से 30 अक्टूबर 2025 के बीच चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के सिग्नल चौक की बताई गई है।
एफआईआर क्रमांक 0483/2025 धारा 296, 299, 302, 352, 3(5), 3(2)(v) भारतीय न्याय संहिता 2023 तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 (संशोधित 2015) के तहत दर्ज की गई है।
आरोपी युवक ने नशे की हालत में यह वीडियो बनवाया था। इतना ही नहीं, उसने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल को भी अशोभनीय भाषा में गाली दी। बताया गया कि इससे पहले अमित बघेल द्वारा विभिन्न समाजों के महापुरुषों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी, जिसके बाद इस युवक ने प्रतिक्रिया स्वरूप यह आपत्तिजनक कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्टर - सुनील जोल्हे

No Previous Comments found.