राष्ट्रीय एकता के शिल्पी सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर “यूनिटी मार्च” का ऐतिहासिक आयोजन

घरघोड़ा : “राष्ट्र की एकता,अखंडता और समरसता के प्रतीक लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल” की 150वीं जयंती के पावन अवसर पर बुधवार को “यूनिटी मार्च” का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन किया गया। यह प्रेरणादायी पदयात्रा गायत्री मंदिर प्रांगण, घरघोड़ा से आरंभ होकर हाईस्कूल, तमनार तक संपन्न हुई, जिसने राष्ट्रीय एकता का सशक्त संदेश जन-जन तक पहुँचाया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री माननीय श्री ओ. पी. चौधरी, रायगढ़ लोकसभा सांसद माननीय श्री राधेश्याम राठिया, तथा राज्यसभा सांसद माननीय श्री देवेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता, निर्वाचित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, नगरवासी एवं छात्र-छात्राओं की व्यापक सहभागिता ने आयोजन को जनोत्सव का रूप प्रदान किया।

लगभग 15 किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा विशाल तिरंगा ध्वज लेकर किया गया मार्च विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। मार्ग में जय स्तंभ चौक, भाजपा कार्यालय, कारगिल चौक, नगर पंचायत घरघोड़ा तथा झरियापाली में नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर रैली का भव्य स्वागत किया। पूरा वातावरण “सरदार पटेल अमर रहें”, “वंदे मातरम” और “भारत माता की जय” के नारों से गुंजायमान रहा।

पदयात्रा के मध्य देवगढ़ में एक भव्य जनसभा आयोजित की गई, जहाँ सहभागी जनों के लिए भोजन की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई थी। तत्पश्चात रैली तमनार पहुँचकर सम्पन्न हुई। समापन अवसर पर अतिथियों ने अपने उद्बोधनों में सरदार पटेल के राष्ट्र-एकीकरण में योगदान का स्मरण करते हुए युवाओं से एकता, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण की भावना को जीवन में उतारने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का सफल मंच संचालन श्री संजय पंडा एवं श्रीमती विजया नरेश पंडा द्वारा गरिमामयी शैली में किया गया, जिन्होंने अपने प्रभावी संयोजन से पूरे आयोजन को सजीव और प्रेरणादायी स्वरूप प्रदान किया।
यह 15 किलोमीटर की ऐतिहासिक पदयात्रा जनभागीदारी, अनुशासन और देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रही — जिसने यह संदेश दिया कि
“जब देश एक होता है, तभी वह अजेय बनता है।”

रिपोर्टर - सुनील जोल्हे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.