कथावाचक की आपत्तिजनक टिप्पणी पर सतनामी समाज का आक्रोश, थाना व SDM को ज्ञापन
रायगढ़ : प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ घरघोड़ा ने कथावाचक आशुतोष चैतन्य द्वारा सतनामी समाज एवं संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा के प्रति की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। समाज के प्रतिनिधियों ने आज दो चरणों में—थाना प्रभारी घरघोड़ा और SDM घरघोड़ा—को अलग-अलग ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की।
समाज पदाधिकारियों ने बताया कि ग्राम लटियापारा के पेंड्रीपारा रोड, टोलाटोला के पास एक निजी निवास में आयोजित सात दिवसीय सत्संग कार्यक्रम के दौरान कथावाचक ने विवादित टिप्पणी की, जिससे उपस्थित समाजजनों की भावनाएँ आहत हुईं और गहरा आक्रोश फैल गया। प्रतिनिधियों ने कहा कि सतनामी समाज एक शांतिप्रिय और समानता-आधारित समुदाय है, बावजूद इसके समाज और गुरु घासीदास बाबा पर बार-बार की जा रही अभद्र टिप्पणियाँ असहनीय हैं।
ज्ञापन में आग्रह किया गया है कि कथावाचक आशुतोष चैतन्य के विरुद्ध तत्काल अपराध दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने कड़ी कार्रवाई की जाए। घरघोड़ा ब्लॉक युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष जनेश्वर कुर्रे ने कहा कि इससे पहले भी आदेश सोनी और विजय राजपूत द्वारा समाज व गुरु घासीदास बाबा पर आपत्तिजनक टिप्पणियाँ की गई थीं, जिससे समाज लगातार पीड़ा झेल रहा है। समाज ऐसे अपमान को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं करेगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान समाज के अनेक पदाधिकारी, सदस्य और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
रिपोर्टर - सुनील जोल्हे


No Previous Comments found.