पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में स्वच्छता जागरुकता अभियान, नाटक के माध्यम से दिया संदेश

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में आज स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर ईएनएचएम महेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन एवं सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर ईएनएचएम विजय प्रताप आर्या के निर्देशन में लखनऊ जंक्शन पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे के नाट्य दल द्वारा "स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत" नामक नाटक की प्रस्तुति दी गई .जिसका निर्देशन प्रिया पुरवार ने किया; इस नाटक के माध्यम से लोगों को अपने आस-पास और सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया, कार्यक्रम में विवेक चौरसिया, अनिल कुमार, राशि दुबे, अभिषेक खरवार, अंकित गिरी, गौरव चौधरी, राजकुमार, मोनिका, प्राची, प्रियाणी, अनुष्ठा आदि कलाकारों ने भाग लिया और यांत्रिक विभाग के सक्रिय सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.