घरघोड़ा में गुड फ्राइडे पर मसीह समाज के बीच अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया शरबत वितरण

घरघोड़ा : नगर के चर्च में गुड फ्राइडे के अवसर पर आयोजित प्रार्थना सभा के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी एवं उपाध्यक्ष चौधरी अमित त्रिपाठी ने इस भीषण गर्मी में प्रार्थना करने पहुंचे मसीह समाज के लोगों को शरबत पिलाकर राहत पहुंचाई। गुड फ्राइडे प्रभु यीशु मसीह के मानवता हेतु दिए गए बलिदान की याद में मनाया जाता है। इस अवसर पर मसीही समुदाय ने प्रभु यीशु के दुख, यातनाओं और क्रूस पर उनके बलिदान को याद करते हुए श्रद्धापूर्वक प्रार्थनाएं कीं। नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि लगातार विभिन्न धर्मों के पर्वों में सहभागिता कर सर्वधर्म समभाव का संदेश दे रहे हैं। इससे नगर विकास में सामाजिक एकता और सौहार्द का परिचय मिलता है। कार्यक्रम में नरेंद्र, इमरान खान, अभिजीत, अनिल, दीपक, वीरेंद्र सहित अन्य लोगों ने भी सहयोग प्रदान किया।
रिपोर्टर - सुनील जोल्हे
No Previous Comments found.