भा ज पा नेता भूपेश सवन्नी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, वेंडर्स से मांगा 3% कमीशन

रायपुर : रायपुर 30 जुलाई 2025: छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के नेता भूपेश सवन्नी पर वेंडर्स ने काम के बदले 3% कमीशन मांगने का आरोप लगाया है। क्रेडा में काम करने वाले वेंडर्स ने पूरे मामले की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से की है। शिकायतकर्ता सुरेश कुमार समेत क्रेडा इकाई के वेंडर्स के मुताबिक भूपेंद्र सवन्नी अपने निज सहायक वैभव दुबे के माध्यम से कमीशन की मांग कर रहे हैं। वेंडर्स ने ब्लैक लिस्टेड करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। शिकायत की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शिकायत कॉपी वायरल होने के बाद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने सरकार को घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की बात करने वाली सरकार आखिर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। क्या मुख्यमंत्री जी का भी हिस्सा इसमें फिक्स है? साथ ही कांग्रेस ने कहा कि चंदा दो धंधा लो भाजपा की नीति है।
रिपोर्टर : मज़हर इक़बाल
No Previous Comments found.