छत्तीसगढ़ को मिली रेल विकास की नई सौगात, 3 अगस्त को सांसद बृजमोहन हरी झंडी दिखाकर रायपुर-जबलपुर को रवाना करेंगे ट्रेन

 रायपुर : रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस शुरू करने पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जताया प्रधानमंत्री व रेल मंत्री का आभार रायपुर से जबलपुर के बीच 3 अगस्त से एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने जा रही है। इस महत्वपूर्ण ट्रेन सेवा के शुभारंभ को लेकर रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता  बृजमोहन अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। सांसद अग्रवाल ने कहा कि, रेल मंत्री जी द्वारा उन्हें इस महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया जो छत्तीसगढ़ के प्रति केंद्र सरकार की विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 03 अगस्त को हरी झंडी दिखाकर रायपुर जबलपुर को रवाना किया जाएगा। यह न केवल यात्री सुविधा में वृद्धि करेगा, बल्कि छत्तीसगढ़ को देश के अन्य हिस्सों से बेहतर जोड़ने में सहायक होगा। रेल मंत्री जी ने यह भी बताया कि, वर्तमान में छत्तीसगढ़ में ₹44,657 करोड़ की लागत के रेलवे प्रोजेक्ट्स पर कार्य चल रहा है। वर्ष 2025-26 के वित्तीय बजट में केंद्र सरकार ने राज्य के लिए ₹6,925 करोड़ का प्रावधान किया है। प्रदेश के 32 रेलवे स्टेशनों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुनर्विकसित किया जा रहा है। इनमें से 5 स्टेशनों का लोकार्पण स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया जा चुका है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे 3 अगस्त के इस ऐतिहासिक रेल शुभारंभ कार्यक्रम में सादर सम्मिलित हों और इस विकास यात्रा के साक्षी बनें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ‘नए भारत’ का निर्माण तेज़ी से हो रहा है, और छत्तीसगढ़ भी इसमें एक अग्रणी भागीदार बन रहा है।

रिपोर्टर : मज़हर इक़बाल

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.