रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में सभी पत्रकार बहनों का हृदय से आभार - मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ शासन

रायपुर : यूँ तो रायपुर की पत्रकार बहनों से अक्सर मुलाक़ात होती है। विभिन्न विषयों पर चर्चा-परिचर्चा और सवाल-जबाब भी होते हैं। पर आज का दिन कुछ ख़ास था। आज इन बहनों ने अपने इस भाई की कलाई पर राखी का पवित्र धागा बाँध अपना विशेष स्नेह दिया। इस प्रेम और विश्वास का मैं आभारी हूँ। यह बंधन मुझे हर दिन अपनी जिम्मेदारियों को और निष्ठा से निभाने की शक्ति देगा। पुनः आप सभी बहनों का हृदय से आभार।
रिपोर्टर : मज़हर इकबाल
No Previous Comments found.