रेस्टोरेंट एवं होटल संचालित करने वालों पर रायपुर पुलिस की कार्यवाही

रायपुर - निर्धारित समयावधि के बाद भी नियमों का उल्लंघन कर क्लब, ढाबा, रेस्टोरेंट एवं होटल संचालित करने वालों पर रायपुर पुलिस की कार्यवाही की दिनांक 14.06.25 को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले के नेतृत्व में थानों एवं एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की अलग - अलग 15 से अधिक टीमों द्वारा रायपुर के अलग - अलग थाना क्षत्रों में स्थित क्लब, ढाबा, रेस्टोरेंट एवं होटलों की आकस्मिक चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान हायपर क्लब तेलीबांधा, जोक पब शीतल इंटरनेशनल तेलीबांधा, मोका बार एण्ड रेस्टोरेंट, होटल क्लोरेंस, सिमर्स बार, आई.पी.क्लब, नवा रायपुर, पियानों क्लब शैमरॉक जॉर्डन के संचालकों/मैनेजरों द्वारा निर्धारित समयावधि के बाद भी नियमों का उल्लंघन करते हुये अपने संस्थानों को खोलकर ग्राहकों को अवैध रूप शराब परोसा जा रहा था। जिस पर उक्त संस्थानों के विरूद्ध पंचनामा तैयार कर इनका आबकारी अनुज्ञप्ति निरस्त करने हेतु क्लेक्टर रायपुर की ओर पत्राचार किया गया है। इसी प्रकार एम.पी. किचन जोरा तेलीबांधा, शेफ किचन मरीन ड्राईव, श्नो बेरी आईसलैण्ड मरीन ड्राईव, कैफे केपवाईस रेस्टोरेन्ट मरीन ड्राईव, ढ़ाबा शाबा विधानसभा, प्रिंस ढ़ाबा विधानसभा एवं राजू ढ़ाबा विधानसभा के संचालकों/मैनेजरों द्वारा निर्धारित समयावधि के बाद भी नियमों का उल्लंघन करते हुये अपने संस्थानों को खोलकर रखा गया था। जिस पर उक्त संस्थानों के विरूद्ध पंचनामा तैयार कर इनका अनुज्ञप्ति/गुमास्ता निरस्त करने हेतु आयुक्त नगर निगम रायपुर की ओर पत्राचार किया गया है।

रिपोर्टर - मज़हर इक़बाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.