जंगल सफारी करने आए टूरिस्ट की जीप पर चढ़ गए शेर, बिना डरे लोगों ने दी फ्री राइड

रायपुर : वैसे तो शेर को देखकर अच्छे-अच्छों की हालत पतली हो जाती है। शिकार को देखकर शेर अपने खूंखार रूप में आ जाते हैं और ऐसी जोरदार दहाड़ मारते हैं कि इंसान की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाए।

खासकर जंगल सफारी करते हुए आपने अक्सर देखा होगा कि गाड़ियों पर कैसे ये खूंखार शेर झपटा मारते हैं और हमेशा इस आड़ में रहते हैं कि वो किसी टूरिस्ट को अपना शिकार बना लें।
जंगल सफारी में मजेदार घटना

लेकिन सोशल मीडिया पर एक शेर का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो काफी चिल मूड में दिखाई दे रहा है। यही नहीं, बल्कि वो जंगल सफारी करने आए लोगों की गाड़ी में भी बिना हमला किए चढ़ जाता है और फ्री की राइड लेने लगता है।

वीडियो की शुरुआत में दिखाई देता है कि एक खुली जीप है, जिस पर सेफ्टी के लिए लोहे का जाल बिछाया है। उस गाड़ी में लोग जंगल सफारी करने आए होते हैं। इतने में एक शेर और शेरनी गाड़ी पर चढ़ जाते हैं। एक गाड़ी के बोनट पर बैठा दिखाई देता है, तो दूसरी गाड़ी की छत पर बैठी होती है।

राइड लेने के लिए गाड़ी पर चढ़ा शेर
​ ​
दोनों ही गाड़ी पर बड़े प्यार से सवार होते हैं, जैसे फ्री की लिफ्ट लेने आए हों। वे न तो किसी पर हमला करते हैं और न ही गुर्राते हैं। बस चुपचाप राइड एंजॉय करते हैं, जैसे कोई आम जानवर हों। उन्हें शिकार करने की भी कोई परवाह नहीं होती है। बस गाड़ी पर बैठकर मजे से सफर कर रहे होते हैं।

'लगता है शेरू भाई चिल कर रहे हैं'

यह वायरल वीडियो एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के पेज ने शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो पर अब तक 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। लोगों ने भी वीडियो देखकर काफी मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने कहा, 'लगता है शेरू भाई चिल कर रहे हैं।' दूसरे ने कहा, 'एक बार गाड़ी से उतरो, तब ये असली रूप दिखाएंगे।

रिपोटर :  मज़हर इकबाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.