गांवो के शहरीकरण का विरोध गांवो की पंचायत गांवो में ही हो

  ब्यावर :  शहरों की मारामारी पसंद नही सरकारी नोटिफिकेशन जो कि हाल ही में तीन रोज पहले जारी हुआ जिसमे कई पंचायतों का शहर में संयुक्तिकरण किया गया है। पंचायतों के सरपंचो को सरकारी स्कीम पसंद नही आई।

सरकार ने गांवो की सीमा ओर अधिकार नगर परिषद के हवाले करने का मंसोबा तैयार कर लिया है।

ग्रामीणो के यह रास नही आया 
आज सभी पंचायतों(जिनका विलय किया गया है) के सरपंच अपने अपने क्षेत्र के लोगो को लेकर कलेक्टर कार्यालय पर भारी भीड के साथ हाथों मे तख्तियाँ लेकर बुलंद नारों ओर जोश के साथ पहुंचें। पुलिस जाप्ते ने गेट पर ही रोक कर कुछ खास लोगों को अंदर जाने की अनुमति प्रदान की। गेट पर सैंकडो़ की संख्या में जनसमूह ने बैठकर अपना विरोध दर्ज करवाया।

रिपोर्टर : शैलेश शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.