सुरक्षित दृष्टि सुरक्षित सफर – ब्यावर प्रशासन की अनूठी पहल

  ब्यावर :  जिला प्रशासन ब्यावर के तत्वावधान में "Safe Eyes - Safe Highway" अभियान के तहत निःशुल्क चिकित्सा एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस सराहनीय पहल की अध्यक्षता जिला कलेक्टर डॉ. महेन्द्र खड़गावत कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। शिविर में उपलब्ध सुविधाएं ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर जांच आंखों की संपूर्ण जांच एवं निःशुल्क चश्मा वितरण

स्वास्थ्य एवं जीवनशैली पर विशेषज्ञ परामर्श

शिविर स्थलों एवं तिथियों की जानकारी
पीपलाज टोल
10-11 फरवरी 2025, 10-11 मार्च 2025, 07-08 अप्रैल 2025 रायपुर टोल
17-18 फरवरी 2025
17-18 मार्च 2025
21-22 अप्रैल 2025

शिविर का संचालन ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा किया जाएगा। डॉ. धर्मेश आचार्य (पीपलाज टोल) एवं डॉ. राजबन्धु बिरला (रायपुर टोल) की देखरेख में यह शिविर संचालित होगा।

प्रशासन का नागरिकों से आह्वान

जिला प्रशासन सभी नागरिकों से आग्रह करता है कि वे इस निःशुल्क शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने स्वास्थ्य एवं आंखों की नियमित जांच कराएं। आज किए गए निरीक्षण में जिला कलेक्टर डॉ. महेन्द्र खड़गावत, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, उपखंड अधिकारी दिव्यांश सिंह एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. संजय गहलोत उपस्थित रहे।

स्वस्थ आंखें, सुरक्षित सफर – ब्यावर प्रशासन आपके स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध

रिपोर्टर : शैलेश शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.