लोधा महासभा का दिपावली स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न

  झालावाड़ :  अखिल भारतीय लोधा महासभा के तत्वाधान में दिपावली स्नेह मिलन समारोह, जिला कार्यकारिणी का गठन एवं अभिनन्दन समारोह का आयोजन लोधा समाज छात्रावास में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मनोहर थाना विधायक गोविंद रानीपुरीया रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लक्ष्मीचंद लोधा (रिंकु) के द्वारा की गई। वही जिलाध्यक्ष रिंकू लोधा द्वारा बताया की शादी समारोह में अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण करने, बिना दहेज के शादी करने वालो को संगठन द्वारा सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज को विकास की राह पर लै जाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी अहम भुमिका निभानी चाहिए, युवाओं को नशे की लत से दुर रहना चाहिए, युवाओं को संस्कारित बनाकर आगे बडने के लिए प्रेरित करना चाहिए। समाज के प्रतिभावान युवाओं को प्रोत्साहित भी करना चाहिए। अत मैं समस्त मोर्चा कि कार्यकारिणी घोषित की गई। जिसमे जिला महामंत्री रामप्रसाद लोधा मोडी, महेंद्र सिंह देवरी, मिडिया प्रभारी विजय लोधा को बनाया गया। जिसमें रामकिशन लोधा, कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष हेमराज लोधा, युवा जिलाध्यक्ष गजानंद लोधा, छात्रसंघ जिलाध्यक्ष विनोद लोधा, रायसिंह लोधा पुर्व उप प्रधान, कमलेश लोधा मनोहरथाना, चन्द्रप्रकाश लोधा, भंवरलाल लोधा ठाकुर, भाजपा विधानसभा संयोजक आईटी सेल सुरेश लोधा, ब्लॉक अध्यक्ष सीताराम लोधा, प्रकाशचंद लोधा, रामबाबु लोधा, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजु लोधा, युवा महासभा रामकरण लोधा, लखन लोधा हेमराज लोधा आदी मोजुद रहे।

रिपोर्टर : रमेश शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.