राजस्थान सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित शिविरों में उत्साह से किया रक्तदान
श्रीगंगानगर : वर्तमान राजस्थान सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में रविवार को श्रीगंगानगर जिले में 15 तथा अनूपगढ़ में 6 स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविरों में उत्साह से रक्तदान किया गया।जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग के सहायक औषधि नियंत्रक श्री अशोक कुमार मित्तल ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय श्रीगंगानगर के ब्लड सेंटर में गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी द्वारा रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की गई। एसएन हॉस्पिटल में आयोजित ब्लड कैंप में सादुलशहर विधायक श्री गुरवीर सिंह बराड़ द्वारा रक्तदान किया गया। इसी तरह बसंत पैलेस पदमपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र पाल टीटी व उनके पुत्र श्री समनदीप सिंह ने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की। श्री समनदीप द्वारा रक्तदान भी किया गया। इसी क्रम में मैत्री ब्लड सेंटर सूरतगढ़ में भाजपा प्रतिनिधि श्री संदीप कासनिया ने रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई की। औषधि नियंत्रण अधिकारी श्री अमनदीप द्वारा भी रक्तदान किया गया। श्री मित्तल ने बताया कि आज श्रीगंगानगर जिले में आयोजित रक्तदान शिविरों में कुल 1100 तथा अनूपगढ़ जिले में 235 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।
रिपोर्टर : हेमंत कुमार
No Previous Comments found.