सुशासन की दिशा में जिला कलेक्टर ने की रात्रि चौपाल
ब्यावर :सुशासन की दिशा में जिला कलेक्टर ने की रात्रि चौपाल, टॉटगढ़ आयोजित रात्रि चौपाल में बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ग्रामीणजन,ग्रामीणों की सुनी परिवेदनाएं,मौके पर ही निस्तारण के दिए निर्देश,सीएचसी में हेल्थ एटीएम मशीन जांच का किया शुभारंभ,राज्य सरकार के मंशानुरूप जिला कलेक्टर डॉ श्री महेंद्र खड़गावत नियमित अंतराल में जनसुनवाई व रात्रि चौपाल कर शहर सहित संपूर्ण जिले के परिवादियों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं ।
इसी के तहत जिला कलेक्टर ने गुरुवार शाम को टॉटगढ़ ग्राम पंचायत मुख्यालय में रात्रि चौपाल आयोजित की । रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों की परिवेदनाओ की गंभीरतापूर्वक सुनवाई कर अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत व उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की ज्यादा से ज्यादा परिवेदनाएं सुन उनका का निस्तारण करें । जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर पेयजल व विद्युत आपूर्ति के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा मुहैया करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्रता रखने वाले समस्त आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करें।
टॉटगढ़ ग्राम पंचायत पर रात्रि चौपाल कर परिवेदनाओं के निस्तारण पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए राज्य सरकार व जिला कलेक्टर का आभार व्यक्त किया ।
सीएचसी में हेल्थ एटीएम मशीन जांच का किया शुभारंभ,जिला कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएसआर फंड द्वारा लगाई गई हेल्थ एटीएम मशीन का शुभारंभ किया ।
इस मशीन द्वारा 60 विभिन्न प्रकार की जाती की जाती है एवं इसमें मरीज या उसके परिजन ऑनलाइन भी यह जांच प्राप्त कर सकते हैं। हेल्थ एटीएम मशीन लगने से टॉडगढ़ क्षेत्र के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
रात्रि चौपाल में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री मोहनलाल खटनावलिया , एडिशनल एसपी श्री भूपेंद्र शर्मा, ब्यावर उपखंड अधिकारी श्री गौरव बुढ़ानिया, प्रशिक्षण आरएएस अधिकारी श्री रामकरण बिजारनिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व परिवादी मौजूद रहे।
रिपोर्टर : शैलेश शर्मा
No Previous Comments found.