पहाड़ी क्षेत्र में ओवरलोड वाहन चलाने वालों ने पुलिस पर पथराव
डीग : डीग जिले के पहाड़ी क्षेत्र में ओवरलोड वाहन चलाने वालों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। घटना में DSP की गाड़ी के शीशे टूट गए साथ ही एसआई और कॉन्स्टेबल घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को हिरासत में लिया। ओवरलोड वाहन चालकों ने वाहन को छुड़ाने के लिए पुलिस पर पथराव किया। DSP गिर्राज मीणा ने बताया की पुलिस को पहाड़ी कस्बे में ओवरलोड वाहनों की वजह से जाम की सूचना मिली थी। सूचना पर थाने से गोपाल ASI पुलिस के जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से जाम को खुलवाया और ओवरलोड डंपर को रोकने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर कामां की तरफ डंपर को लेकर भागने लगा। पुलिस ने डंपर का पीछा किया और सतवाड़ी और तिलकपुरी के बीच डंपर को पकड़ लिया। पुलिस जब ओवरलोड डंपर को लेकर पहाड़ी थाने लेकर आ रही थी कि तभी सतवाड़ी में ओवरलोड डंपर के मालिक और उसके रिश्तेदारों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव कर रहे लोगों ने डंपर को छुड़ाने की भी कोशिश की। पथराव की सूचना पर DSP गिर्राज मीणा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। घटना में DSP की गाड़ी के शीशे टूट गए और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने सभी पथराव करने वाले लोगों को खदेड़ा तथा मौके से 6 लोगों को हिरासत में लिया। ASI गोपाल सिंह और कॉन्स्टेबल मुकेश के चोट आई है।
रिपोर्टर : रीना
No Previous Comments found.