बेहतर प्रशासन सशक्त विकास- जिला कलेक्टर की अगुवाई में प्रभावी समीक्षा बैठक

 ब्यावर :   प्रशासनिक दक्षता और विकास कार्यों की प्रभावी निगरानी के उद्देश्य से सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।

सख्त निर्देश और स्मार्ट वर्किंग पर जोर

बैठक की शुरुआत उपखंड अधिकारी दिव्यांश सिंह के परिचय से हुई। जिला कलेक्टर ने हाल ही में लसाडिया क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के सफल प्रयासों की सराहना की और अधिकारियों को नियमित समीक्षा बैठकों के माध्यम से लंबित प्रकरणों के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि "स्ट्रेस में नहीं, स्मार्ट होकर काम करें!"

विभागवार समीक्षा और निर्देश:

 राजस्व विभाग – रायपुर तहसील निरीक्षण के दौरान मिली कमियों पर चर्चा। सभी लेखा अधिकारियों को कैश बुक अपडेट रखने और दैनिक जांच सुनिश्चित करने के निर्देश।

 विद्युत विभाग – ट्रांसफार्मरों के उचित रखरखाव को लेकर विस्तृत समीक्षा।

 शिक्षा विभाग – पिंक टॉयलेट योजना और बुनियादी सुविधाओं की स्थिति पर मंथन।

चिकित्सा विभाग – ब्लैक थंडर अभियान के तहत अनधिकृत मेडिकल जांच लैब्स पर कार्रवाई और चिकित्सा सेवाओं में सुधार के निर्देश।

 जिला रसद विभाग – होटल-रेस्टोरेंट्स में खाद्य गुणवत्ता की कड़ी जांच, गैस सिलेंडरों की निगरानी के आदेश।

 पीडब्ल्यूडी विभाग – सड़कों की मरम्मत एवं एक्सीडेंट फ्री जोन बनाने की रणनीति पर चर्चा।

 नगर परिषद – सेंट्रल पार्क निर्माण की संभावनाओं पर मंथन, पिंक टॉयलेट योजना को प्रभावी बनाने के निर्देश।

महिला एवं बाल विकास विभाग – आंगनवाड़ी रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा।

 वन विभाग – अतिक्रमण हटाने और नेचर पार्क योजना की प्रगति की जानकारी।

 पशुपालन विभाग – कामधेनु योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ब्यावर के अधिकारियों को बधाई।

 श्रम विभाग – श्रमिक कार्ड पोर्टल की समस्याओं के समाधान और लंबित फाइलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश।

स्वच्छता और प्रबंधन में रायपुर पुलिस थाना बना उदाहरण

जिला कलेक्टर ने रायपुर पुलिस थाने के निरीक्षण के दौरान वहां की स्वच्छता और व्यवस्थित रिकॉर्ड प्रबंधन की सराहना की। उन्होंने इसे अन्य विभागों के लिए आदर्श उदाहरण बताते हुए सभी कार्यालयों को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाए रखने के निर्देश दिए।

योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन रहेगा प्राथमिकता

बैठक के अंत में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को सरकारी योजनाओं और बजट घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश देते हुए कहा कि "निरीक्षण किसी भी समय किया जा सकता है, इसलिए सभी कार्यालय प्रमुख अपडेटेड प्रगति रिपोर्ट तैयार रखें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया उपखंड अधिकारी, जिला परिषद एसीईओ एवं समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : शैलेश शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.