बादशाह मेले की तैयारियों को लेकर कलेक्टर डॉ. महेंद्र खडगावत ने दिए विशेष निर्देश

ब्यावर :  जिले में आयोजित होने वाले बादशाह मेले को लेकर जिला प्रशासन की ओर से विशेष तैयारियां की जा रही हैं।  आज जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खडगावत ने मेले की व्यवस्थाओं को लेकर आयुक्त नगर परिषद दिव्यांश सिंह, मेला संयोजक सतीश गर्ग व सह संयोजक नरेश गुप्ता व अन्य अधिकारियों की बैठक ली और सुव्यवस्थित और सुरक्षित मेले के आयोजन के निर्देश दिए।

कलेक्टर डॉ. खडगावत के विशेष निर्देश:
 नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखते हुए कचरा निस्तारण की पुख्ता व्यवस्था की जाए। पुलिस प्रशासन को ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष योजना तैयार करने का आदेश दिया गया ताकि मेले में अव्यवस्था न हो और आने-जाने वालों को परेशानी न उठानी पड़े।अव्यवस्थित और अनधिकृत दुकानों को नियंत्रित कर मेले में भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि मेले में मेडिकल टीम की तैनाती की जाए और प्राथमिक उपचार की समुचित सुविधा उपलब्ध कराई जाए। फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, निर्बाध विद्युत आपूर्ति आदि सुनिश्चित की जाएगी।     
कलेक्टर डॉ. खडगावत ने कहा कि बादशाह मेला ब्यावर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत से जुड़ा हुआ है। इसे सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। सभी संबंधित विभाग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन गंभीरता से करें ताकि शहरवासियों व आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

रिपोर्टर : शैलेश शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.