राजस्थान पेंशनर समाज उप शाखा बकानी का 11 ब्लॉक स्तरीय वार्षिक अधिवेशन

राजस्थान : राजस्थान पेंशनर समाज ब्लॉक बकानी के वार्षिक अधिवेशन अंतर्गत मुख्य अतिथि एडीओ ओम प्रकाश शर्मा झालावाड़ विशिष्ट अतिथि भंवर सिंह राजावत जिला अध्यक्ष रहे अधिवेशन अंतर्गत जिले की 11 ही अप शाखों से उप शाखा अध्यक्षों के साथ ही 340 पेंशनर संभागियों में सहभागिता की आयोजन में उपस्थित अतिथियों अध्यक्षों उप शाखा के 75 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले पेंशनरों तथा सन 2023 वह 24 के नए पेंशनरों का भव्य स्वागत मंगल तिलक लगाकर अक्षत माल्या अर्पण एवं साल पहना कर सम्मानित किया गया वार्षिक अधिवेशन में उपस्थित समस्त पेंशन रों मंचासीन अतिथियो उप शाखा अ ध्यक्षो था 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके समस्त पेंशनरों तथा 2023 एवं 2024 के नए पेंशनरों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित समस्त पेंशनरों की समस्याओं के समाधान हेतु विस्तृत रूप में सुझाव एडीओ ओम प्रकाश शर्मा द्वारा प्रदान किए गए वरिष्ठ चिकित्सा पेंशनर श्याम मनोहर गांधी द्वारा सीनियर आयु वर्ग हेतु स्वास्थ्य केयर के बारे में विस्तृत जानकारियां प्रदान की गई संभागीय अध्यक्ष बालचंद राव द्वारा पेंशनर संघ ब्लॉक बकानी का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया कार्यक्रम में उपस्थित समस्त पेंशनरों एवं उपस्थित अतिथियों का आभार जताया कार्यक्रम का सफलतम संचालन अब्दुल मलिक भवानी मंडी द्वारा किया गया समस्त पेंशनरों का सामूहिक सहभोज का आयोजन भी संपन्न हुआ
रिपोर्टर : रमेश चन्द्र शर्मा
No Previous Comments found.