अखिल भारतीय आमेटा ब्राह्मण समाज भवानी मंडी की महिला इकाई द्वारा रविवार को फाग महोत्सव

राजस्थान : अखिल भारतीय आमेटा ब्राह्मण समाज भवानी मंडी की महिला इकाई द्वारा रविवार को फाग महोत्सव 2025 का आयोजन समाज भवन में किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत भवानी मंडी महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा वशिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी शर्मा सचिव श्रीमती निष्ठा वशिष्ठ कोषाध्यक्ष श्रीमती रमा भट्ट एवं समाज की वरिष्ठ महिलाओं के द्वारा भगवान परशुराम की पूजा अर्चना एव दीप प्रज्वल के साथ की गई । सुश्री नन्दनी शर्मा द्वारा कृष्ण एवं सुश्री तनिषा भट्ट के द्वारा राधा का मनमोहनरूप धारण किया गया । राधा कृष्ण के साथ फाग उत्सव मनाया गया । फूलों की होली खेली गई , फाग के गीत गाए गए । एक दूसरे को गुलाल लगाकर उत्सव का आनंद लिया गया । इस अवसर पर श्रीमती द्वारकी भट्ट,श्रीमती सत्यभामा शुक्ला, श्रीमती मंगला वशिष्ठ, श्रीमती सविता वशिष्ठ,श्रीमती अनुष्का वशिष्ठ,श्रीमती माया शर्मा, श्रीमती सीमा भट्ट श्रीमती मीनाक्षी भट्ट,श्रीमती राजकुमारी वशिष्ठ,श्रीमती विमला भट्ट आदि समाज की महिलाएं उपस्थित रही । राधा कृष्ण का रूप धारण करने वाली बिटियाओं को पुरस्कार प्रदान कर उत्साह वर्धन किया । स्वल्पाहार के साथ फाग उत्सव संपन्न हुआ।
रिपोर्टर : रमेश चन्द्र शर्मा
No Previous Comments found.