विश्व हिंदू परिषद बकानी प्रखंड की बैठक संपन्न हुई

बकानी :  विश्व हिंदू परिषद नगर मंत्री अंकित कुशवाहा ने बताया कि 12  मार्च गुरुवार को बालाजी पार्क मंदिर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष जगन्नाथ रुहेला ने की विश्वहिंदू परिषद प्रखंड मंत्री संदीप प्रजापति ने आगामी कार्यक्रम रामोत्सव आयोजन के बारे जानकारी दी गई जिसमे बताया कि 31 मार्च से 12 अप्रैल तक रामोउत्सव हर नगर इकाई में मानना है इसके बारे में सर्चना बनी और अपने अपने प्रवास तेय किए बैठक में आशीष गोड जिला सुरक्षा  प्रमुख विनोद पारेता प्रखंड गोरक्षा प्रमुख l लखन गुर्जर प्रकाश गुर्जर प्रखंड साप्ताहिक मिलन केंद्र प्रमुख भगवान स्वरूप मेहर नगर सुरक्षा प्रमुख आशीष शर्मा राहुल शर्मा शिवम गुप्ता बबलू कुशवाह गोविंद सुमन दिनेश कुशवाहा ललित वैष्णव रायसिंह गुर्जर बजरंग सेन प्रिंस कुशवाहा परमेश्वर कारपेंटर भगवान गुर्जर आदर्श कुशवाहा कमल मेहर आदि कार्यकर्ता उपस्थित 

रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.