किसान खेत दिवस अंतर्गत कृषि वैज्ञानिक सत्यनारायण पाटीदार ने उन्नत कृषि की संपूर्ण जानकारियां प्रदान की

बकानी : किसान खेत दिवस मे सिखाया केसे करे जलवायु स्मार्ट खेती गाव-अकतासा मे आई.टी.सी. मिशन सुनहरा कल परियोजना के क्लाइमेट स्मार्ट विलेज कार्यक्रम व एसआईआईआरडी झालावाड द्वारा गेहू की फसल पर किसान खेत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे संस्थान के कृषि विशेषज्ञ सत्यनारायण पाटीदार ने बताया कृषको को आई.टी.सी. के जलवायु स्मार्ट खेती मे ज्ञान संवर्धन,प्राकृतिक ससांधन प्रबंधन, आजीविका विविधिकरण के तहत कृषि के साथ बागवानी,पशुपालन और संस्थागत योजनाओ से अधिकाधिक किसानो के जुडाव पर बताया, और कृषि के क्षेत्र मे लागत को केसे कम करके उत्पादन को बढाया जा सकता है, कृषको को गोबर गैस का महत्व,अनुदान,जीवामृत, आर्गेनिक हाइड्रोजेल का गेहू मे प्रभाव पर विस्तार से बताया,कार्यक्रम मे कृषि विभाग से प्रिया नेगी सहायक कृषि अधिकारी, ने कृषको को जेविक खेती, तारबंदी योजना, वर्मी -कम्पोस्ट,फव्वारा व बूंद-बूंद सिंचाई योजना,कुसुम योजना अंतर्गत सोलर पंप,आदि के लिए समय से ऑनलाइन करने के बारे व किसान रजिस्ट्री शिविर पर जानकारी दी, श्री मेल्कम मंडल, मार्स कोऑर्डिनेटर, आई.टी.सी.एग्री बिसनेस डिवीज़न द्वारा किसानो को किसान उत्पादक समूह से गेहू की खरीद,मार्स एप्प के माध्यम से किसान भाई जुड़कर अधिकाधिक लाभ ले सकते है, श्री बनवारी लाल शर्मा निदेशक धर्मशक्ति किसान उत्पादक संगठन ने किसानो को समूह मे रहकर किसानों को अधिक से अधिक लाभ के लिए जुड़ना चाहिए,श्री बालचंद गुर्जर, कृषि पर्यवेक्षक, ने किसानो को गेहू की कटाई के बाद मृदा नमूना लेने के तरीके,फसल अवशेष प्रबंधन के बारे मे जानकारी दी,इस दोरान चोडी नाली(BBF) विधि वाले डेमो प्लाट व पारम्परिक खेती वाले कंट्रोल प्लाट के मध्य पोध

रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.