बीस सूत्रीय कार्यक्रम के तहत् आवंटित लक्ष्यों में प्रगति लाने के दिए निर्देश

झालावाड :  बीस सूत्रीय कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम के तहत् बी, सी व डी श्रेणी में चल रहे विभागों के अधिकारियों को शत्-प्रतिशत् लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार आवंटित लक्ष्यों में फरवरी माह तक अर्जित प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।बैठक के दौरान मुख्य आयोजना अधिकारी विनोद कुमार मीणा द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों को उनके विभागों द्वारा अर्जित लक्ष्यों की जानकारी दी गई। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा

Leave a Reply



comments

  • No Previous Comments found.