खानपुर में बस स्टैंड हेतु सालों की मेहनत लाई रंग,कांग्रेस सरकारों की बेरुखी के बाद हमारे प्रयास सफल:नरेंद्र नागर

राजस्थान : विपक्षियों का झूठ फिर आया सामने उनकी सरकार में कुछ नहीं किया 3 मार्च 2025 को जमीन का आवंटन ,विपक्षी फिर फैलाएंगे झूठ की हमने प्रश्न उठाया जबकि 20 मार्च के बाद उठाया प्रश्न जबकि विकास पुरुष नरेंद्र नागर के प्रयासों से भाजपा सरकार ने कांग्रेस की गलतियां को दरकिनार कर 3 मार्च को ही कर दिया आवंटन
खानपुर : विगत वर्षों में पूर्ववती भाजपा सरकार द्वारा खानपुर में बस स्टैंड हेतु आवंटित जमीन को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा अधिग्रहण हेतु 2013 से 18 के भाजपा कार्यकाल में कार्यवाही की गई थी जिसे विकास पुरुष नरेंद्र नागर के प्रयासों के बाद 3 मार्च 2025 को जिला कलेक्टर झालावाड़ द्वारा आवंटित कर दी गई हे।।जिसे अधिग्रहण हेतु राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा भी तहसीलदार को  पत्र लिख कर सूचना दी गई है।। पूर्ववती भाजपा सरकार द्वारा 2013 से 18 के मध्य खानपुर में 0.4813 हेक्टेयर बंजड भूमि आवंटन की प्रक्रिया की गई थी जिसके लिए सांसद दुष्यंत सिंह द्वारा बाउंड्री वाल व अन्य कार्यों के लिए 13 से 18 के मध्य 20 लाख रुपए आ विकास पुरुष नरेंद्र नागर द्वारा 10 लाख रुपए दिए गए थे परन्तु 2018 के बाद  कांग्रेस सरकार द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई ओर खानपुर बस स्टैंड को ठंडे बस्ते में डाल दिया,जबकि विपक्ष के वर्तमान विधायक उस समय चाहते तो उनकी पार्टी की सरकार से उस समय ये आवंटन करवा सकते थे क्योंकि भाजपा सरकार द्वारा 2018 तक संपूर्ण प्रशासनिक कार्यवाही की जा चुकी थी,परंतु वर्तमान विधायक द्वारा उनकी सरकार के दौरान तो कोई कार्य किया नहीं गया ओर अब हो हल्ला कर झूठ को छिपाने के प्रयास किए जा रहे,जबकि विकास पुरुष नरेंद्र जी नागर द्वारा इसे लगातार विधानसभा में 2018 से 23 में भी मुद्दे को उठाया गया।।वर्तमान में 2023 में पुनः भाजपा सरकार आने पर विकास पुरुष नरेंद्र नागर  ने फिर से अपने प्रयास शुरू किए व खानपुर में बस स्टैंड आवंटन हेतु पत्रावली शुरू की जिसके परिणाम स्वरूप 3 मार्च 2025 को जमीन का आवंटन राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को कर दिया गया।।जिस आर 11 मार्च को निदेशक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर द्वारा जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही को शुरू कर दिया गया।। विपक्षी लोग फिर तैयार होंगे कि बस स्टैंड के लिए हमने भी प्रश्न उठाए था जबकि प्रश्न तो 20 मार्च के बाद उठाया गया ओर विकास पुरुष नरेंद्र नागर के अथक प्रयासों से 3 मार्च को ही जमीन का आवंटन जिला कलेक्टर द्वारा कर दिया गया,ओर फिर साबित कर दिया कि विपक्ष की तरह झूठ और थोथी राजनीति ना कर केवल विकास हेतु सार्थक प्रयास करते है, खानपुर में बस स्टैंड हेतु भूमि आवंटन पर क्षेत्र की जनता आमजन में खुशी की लहर हे जिसके लिए आमजन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ,सांसद दुष्यंत सिंह,पूर्व संसदीय सचिव नरेंद्र नागर का आभार व्यक्त किया ।।

रिपोर्टर : रमेश चन्द्र शर्मा

Leave a Reply



comments

  • No Previous Comments found.