तेजाब फैक्ट्री से नाइट्रोजन गैस लीक, 40-लोग अस्पताल में भर्तीः आंखों में जलन की शिकायत हुई

राजस्थान :  ब्यावर में एक तेजाब फैक्ट्री के गोदाम से नाइट्रोजन गैस लीक हो गई। गैस के असर से आसपास के इलाके में लोगों की आंखों में जलन होने लगी। प्रशासन ने 35 से 40 लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है। घटना बलाड़ क्षेत्र की सोमवार रात करीब 10 बजे की है।

वार्ड पार्षद हंसराज शर्मा ने बताया- मुझे क्षेत्र के कुछ लोगों ने बताया कि तेजाब फैक्ट्री से गैस लीक हुई है। मैंने तुरंत फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट और प्रशासन को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और गैस रिसाव पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। रात करीब 11 बजे फायर ब्रिगेड टीम ने गैस लीकेज पर काबू पा लिया

कोई जनहानि नहीं, हालात काबू में

एसडीएम दिव्यांश सिंह ने कहा- नाइट्रोजन गैस के रिसाव से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। प्रशासन ने आसपास के लोगों को आश्वस्त किया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। साथ ही तेजाब फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की जांच के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

कलेक्टर ने दिए फैक्ट्री सीज करने के आदेश

कलेक्टर डॉ. महेंद्र खडगावत ने फैक्ट्री को सीज करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने रिहायशी क्षेत्रों में इस तरह के संचालित कारोबार पर सख्ती से अंकुश लगाने के निर्देश भी दिए हैं। कलेक्टर ने
बताया कि पुलिस को तत्काल प्रभाव से मामला दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।

ज्यादातर लोगों को हुई सांस लेने में परेशानी

इस गैस की चपेट में आए ज्यादातर लोगों को सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन की शिकायत है। अस्पताल में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ लोगों का इलाज कर रहा है। चिकित्सालय में जिला कलेक्टर डॉक्टर महेंद्र खड़कावट पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह विधायक शंकर सिंह रावत कांग्रेस नेता मनोज चौहान सभापति नरेश कनोजिया पार्षद हंसराज शर्मा ने पहुंचकर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संजय गहलोत  से ली इस हादसे में घायलों के नाम नरेन्द्र (28), बाबूलाल (45), हेमलता (30), सविता (30), सत्यप्रकाश (15), पायल (16), सोनू (21), मनोज पत्नी सुरेश, विक्रम पुत्र महेन्द्र, चिंता पत्नी महेन्द्र, सपना पत्नी अनिल, राजकुमार पुत्र दयाल, अर्जुन पुत्र दयाल, शक्ति पुत्र गिरिधर, शंकर पुत्र जगदीश, महादेव पुत्र रणजीत, सोनू पुत्र सुखदेव, पायल पत्नी सुखदेव, कमल पुत्र विक्रम, विजय पुत्र केवारसिंह, जयवीर पुत्र ओमप्रकाश बताए जा रहे हैं।

रिपोर्टर : शैलेश शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.