ब्यावर में रिहायशी इलाके में अवैध बैटरी फैक्ट्री पर छापा

ब्यावर : ब्यावर में तेजाब गोदाम से हुए रिसाव से जनहानि की घटना के बाद जिला कलेक्टर डॉ. महेन्द्र खडगावत ने कड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने सभी रिहायशी क्षेत्रों से तेजाब गोदाम और फैक्ट्रियों को हटाने का आदेश दिया है। नगर परिषद, पुलिस और राजस्व विभाग की एक संयुक्त कमेटी का गठन किया गया। कमेटी ने गोदाम संचालकों को क्षेत्र खाली करने की चेतावनी दी थी। गुरुवार को नगर परिषद आयुक्त दिव्यांश सिंह और सचिव विकास कुमावत ने चांगगेट स्थित एक बैट्री के गोदाम पर छापा मारा। जांच में पता चला कि गोदाम संचालक ने अवैध तरीके से शहर के परकोटे को तोड़कर क्रिश्चियन कंपाउंड में फैक्ट्री के लिए रास्ता बना लिया था। उक्त स्थान की कांग्रेस नेता शेखर शर्मा ने जिला कलेक्टर की शिकायत देते हुए बताया कि क्षेत्र में राष्ट्रीय धरोहर परकोटे तोड़कर गोदाम में शामिल कर लिया था । रिहायशी क्षेत्र में बैटरी निर्माण के लिए तेजाब का इस्तेमाल किया जा रहा था। नगर परिषद की टीम ने जांच रिपोर्ट बनाने के बाद फैक्ट्री को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान अधिशासी अभियंता पप्पू सिंह गुर्जर, सिटी पुलिस थाने के थानाधिकारी विजय मीणा और राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद थे। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।
रिपोर्टर : शैलेश
No Previous Comments found.