इज्तितमाई शादी सम्मेलन 2025पहला अहले इस्लाम निशुल्क सम्मेलन

बकानी : अल्हमदो लिल्लाह बाइसे मसर्रत है कि बकानिक अजमेर में प्रथम बार बकानी नगर में प्रथम बार पहले इस्लाम समाज का इज्जत माई शादी मैं 11 जोड़ों का निकाह होने जा रहा है जिसमें इज्जत में शादी खानी आबादी हर्बल जय प्रोग्राम के मुताबिक होना तय है निकाह 20 अप्रैल 2025 बरोज रविवार सुबह 8:30 बजे दावते आम सुबह 10:00 बजे से शादी सम्मेलन स्थान दशहरा मैदान बकानी रखा गया है अहमद के मुंतज़िर हाजी सलीम मोहम्मद असलम नागोरी मुस्ताक खान रिंछवा अजगर बाग आरिफ खान गुड्डू बाबा आजहर नागोरी परवेज खान सलीम खान ड्राइवर शौकत नेता शकील मंसूरी ऑटो वाले जाकिर नागौरी फारूक मंसूरी पूर्व उपसरपंच
मिन जानिब तमाम अहले इस्लाम कमेटी एवं मुस्लिम खिदमत कमेटी
न्याज मंद हाजिर जहीर अब्बास अखिल भाई कोटा वाले हाजी शफीक मंसूरी अध्यापक हाजी आमिर मोहम्मद साहब हाजी सगीर अहमद अध्यापक हबीब खान पठान सत्र उस्ताद आरा मशीन वाले चांद भाई आरा मशीन वाले हाजी सीताब मोहम्मद जाकिर खान अली हुसैन अंसारी तमाम अहले इस्लाम आवाम से गुजारिश की गई है कि आम दावत में शिरकत कर कौमी एकता की मिसाल कायम करें और अपनी नेक खिदमतों के साथ मैं हेलो आयल के मुबारक मौके पर त शरीफ प्रदान करें
रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा
No Previous Comments found.