बकानी थाना पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के आरोपियों को 24 घंटे में किया गिरफ्तार

बकानी : बकानी थाना पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के आरोपियों को 24 घंटे में किया गिरफ्तार कब्जे से चुराई गई मोटरसाइकिल एवं प्रयुक्त वाहन को किया बरामद बकानी रमेश शर्मा 18 अप्रैल को दर्ज कराए गए प्रकरण के तहत 30 3(2) बी एन एस अंतर्गत मोटरसाइकिल वाहन चोर हरीश पुत्र लालचंद जाती प्रजापति निवासी रेपाला थाना बकानी जिला झालावाड़ के साथ ही अन्य सहयोगी को किया गिरफ्तार चुराई गई एक मोटरसाइकिल एवं चोरी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को बरामद करने में पुलिस ने सफलता हासिल की।  चुराई गई मोटरसाइकिल का वक्त प्रकरण 18 अप्रैल को फरियादी विकास पुत्र अमरलाल जाति मेघवाल उम्र 32 साल निवासी महेशपुरा  द्वारा पुलिस को दर्ज कराया गया था प्लैटिना मोटरसाइकिल काले रंग की  आर जे 17 एस यु 5514 खूब रेपला से बकानी सड़क मार्ग पर कच्चे पत्थर की दीवाल के पास खड़ी करके मैं फ्रेश होने गया था वापस आकर देखा तो उसे स्थान पर मोटरसाइकिल नजर नहीं आई दूर देखने पर दो व्यक्ति 18 20 साल की उम्र के मोटरसाइकिल ले जाते दिखाई दिए मैं जाकर भारत सिंह महेशपुर निवासी को अवगत कराया जिन्होंने मोटरसाइकिल ऑनलाइन रिकॉर्ड चेक किया रिकॉर्ड चेक करने पर मेरा ही नाम लिए उक्त मोटरसाइकिल के कागजात में दिखाई दिया मुक्त प्रकरण पुलिस को दर्ज कराया कि मेरा भाई हरीश पुत्र लालचंद जाती प्रजापति व उसका साथी विरम निवासी गगरोनी मध्य प्रदेश दोनों गगरोनी गांव में शादी समारोह में लेकर गए थे मेरा भाई हरीश मिस्त्री के नाम पुलिस को मोटरसाइकिल चोरी करने और नामजूत रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने उक्त प्रकरण रामकेश हेड कांस्टेबल केशवपुर तो किया ट्रक एवं शंका पर पुलिस से उपयुक्त प्रसारण दर्द कर जिला पुलिस अधीक्षक झालावाड़ रिचा तोमर के निर्देशन में पुलिस टीम गठित कर वाहन चोरी एवं संपत्ति चोरी संबंधित अपराधों पर रोकथाम अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा के निर्देशन मे पुरातट अधिकारी सूरत झालावाड़ हंसराज सिंह खरेड़ा के सुपरविजन में थाना अधिकारी बकानी रामप्रसाद मीणा उ नि खेत प्रधान में थाना स्तर पर टीम का गठन कर तकनीकी तरीके से कथा आम सूचना संकलन कर मोटरसाइकिल चोरों के बारे में संपूर्ण जानकारियांली गईं  मुलजिम हरीश पुत्र लालचंद जाती प्रजापति उम्र 19 साल रेपाला निवासी की चुराई गई मोटरसाइकिल प्लेटिना काले रंग की राज 17 एस यू 5514 व चोरी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल 5472 को बरामद करने में सफलता हासिल की बकानी पुलिस टीम अंतर्गत रामेश्वर प्रसाद मीणा मनोज कुमार कांस्टेबल रोशन सिंह कांस्टेबल सुभाष कांस्टेबल तथा हेमंत कुमार कांस्टेबल की विशेष भूमिका रही।
रिपोर्टर : रमेश चन्द्र शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.