पंचम आदर्श मीणा समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन नसीराबाद में 15 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

झालावाड़ :  आदिवासी मीणा समाज उत्थान समिति तीनधार झालरापाटन के तत्वाधान में आयोजित हुए पंचम आदर्श मीणा समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन नसीराबाद में शुक्रवार रात 15 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सम्मेलन अध्यक्ष पूरीलाल मीणा एवं समिति सदस्य विनोद कुमार मीणा ने बताया कि राजस्थान के झालावाड़ एवं कोटा जिले के साथ ही मध्यप्रदेश से भी इस सम्मेलन में जोड़े सम्मिलित हुए। एक ही माता-पिता की दो संतानों एवं मध्य प्रदेश से आने वाले जोड़ों को सम्मेलन समिति द्वारा  विशेष छूट प्रदान की गई। सम्मेलन में सभी समितियों के समन्वय से भोजन व्यवस्था जल व्यवस्था पार्किंग व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था चिकित्सा व्यवस्था सर्वश्रेष्ठ रही। समाज बंधुओ द्वारा झालावाड़ का प्रसिद्ध बिंदोरी नृत्य प्रस्तुत किया गया। वर वधू के वरमाला डालने के समय ड्रोन से पुष्पवर्षा और आतिशबाज़ी की गई। ड्रोन कैमरे से सम्मेलन स्थल की निगरानी रखी गई और वॉल पर लाइव चलाया गया।सम्मेलन में अतिथि के रूप में पधारे खानपुर बकानी विधायक सुरेश जी गुर्जर पूर्व विधायक नरेन्द्र जी नागर उप जिला प्रमुख बेनाथ जी मीणा मीणा समाज जिलाध्यक्ष रामसिंह जी मीणा डॉ मुकेश कुमार जी छड़किया समाज के प्रवक्ता नवलसिंह जी मीणा जिला समिति सदस्य बंशीलाल जी मीणा आदि ने अपने उद्बोधन में सामूहिक विवाह सम्मेलन अपनाने पर जोर दिया। वर्तमान समय में होने वाली महंगी शादियों में लाखों रुपए खर्च करने की बजाय सम्मेलन में नाम मात्र के खर्च में विवाह संपन्न हो जाता है इसके साथ ही बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने समाज में अपनी जड़ें जमा चुके दहेज रूपी दानव को जड़ से उखाड़ कर फेंकने के बारे में अपने विचार व्यक्त किए गए। समिति अध्यक्ष मुकेश कुमार मीणा संरक्षक नंदकिशोर मीणा  सचिव बद्रीलाल मीणा एलआईसी देवीशंकर मीणा हीरालाल मीणा जगन्नाथ मीणा रामप्रकाश मीणा श्यामलाल मीणा धनराज मीणा श्रीकृष्ण मीणा मोहनलाल मीणा ओमप्रकाश मीणा चन्द्रप्रकाश मीणा रामप्रसाद मीणा जगदीश मीणा श्रीकिशन मीणा रामरतन मीणा सोनू मीणा रामगोपाल मीणा रामबिलास मीणा लालचंद मीणा मुकेश मीणा मदनलाल मीणा राजेश मीणा दिलराज मीणा आदि समिति सदस्यों ने पधारे हुए सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं और सम्मेलन में उपस्थित हुए सभी समाज बंधुओं का सम्मेलन अध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया। समाज के भामाशाहों दानदाताओं और अन्य समाज के लोगों द्वारा कन्यादान के रूप में प्रत्येक जोड़े को नकद राशि एवं उपहार भेंट कर नवविवाहित जीवन की सफलता का आशीर्वाद दिया। समिति अध्यक्ष ने बताया कि सम्मेलन में परिणय सूत्र में बंधे जोड़ों को राज्य सरकार द्वारा नियमानुसार अनुदान राशि वधू के बैंक खाते में डाली जाएगी।मंच संचालन शिक्षक विनोद कुमार मीणा एवं शिक्षक लोकेश कुमार मीणा ने किया।

रिपोर्टर :रमेश चंद्र शर्मा बकानी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.