फेसबुक पर महिला की फोटो लगाना पड़ा महंगा

श्रीगंगानगर : पुलिस ने एक युवक को फेसबुक पर महिला की फोटो लगाने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी पवन कुमार नायक निवासी बोलांवाली संगरिया ने अनूपगढ़ क्षेत्र की एक महिला की फोटो अपनी फेसबुक डीपी पर लगाई थी।
महिला ने की थी शिकायत
महिला ने अज्ञात के खिलाफ अनूपगढ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर कांस्टेबल हिमांशु और मुकेश सोनी ने जांच की और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए लगाई थी फोटो
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने फेसबुक पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए महिला की फोटो लगाई थी। अनूपगढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एसएचओ की एडवाइजरी
एसएचओ ईश्वर जांगिड़ ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है और कहा है कि सोशल मीडिया पर अपनी निजता का ध्यान रखें और किसी की अनुमति के बिना उनकी फोटो का उपयोग न करें।
रिपोर्टर : हेमंत कुमार
No Previous Comments found.