घड़साना में तेज रफ्तार ट्रक का कहर, भेड़ पालक की मौत

राजस्थान : दर्दनाक हादसा,घड़साना में तेज रफ्तार ट्रक का कहर, भेड़ पालक की मौत ,घड़साना में तड़के सुबह ट्रक ने मचाया तांडव, सड़क पर बिखरा खून।बड़ी संख्या में भेड़ों को कुचलने के साथ भेड़ पालक सोहनराम की मौके पर मौत।दो अन्य भेड़ पालक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती।हादसा सुबह 5-6 बजे अनूपगढ़ से रोजड़ी जाते समय हुआ।ट्रक चालक मौके से फरार, पुलिस ने शुरू की तलाश, घड़साना पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर कर रही जांच,मृतक की पहचान जानकी दास निवासी सोहनराम के रूप में हुई।हादसा घड़साना अनूपगढ रोड़ पर लेघा पम्प के पास हुआ
रिपोर्टर : नरेश गर्ग
No Previous Comments found.