देव सेना ने वृक्षारोपण कर मनाया जन्मोत्सव

राजस्थान : अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना के राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री राजाराम गुर्जर हिंदू के जन्म उत्सव के उपलक्ष में एकपेड़ मां के नाम की कड़ी में स्थानीय झालावाड़ जिले के रला यता ग्राम के निकट गायत्री शक्तिपुंज प्रागण में अखील भारतीय गुर्जर देव सेना झालावाड़ जिलाध्यक्ष कालू सिंह गुर्जर की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने कल्प वृक्ष,पीपल, बढ़, आम के पेड़ लगाकर वृक्षारोपण करते हुए श्री राजारामजी का जन्मदिवस मनाया । व सभी कार्यकर्ताओं ,श्री बाल ठाकरे, इंद्र सिंह गुर्जर, मोतीलाल गुर्जर, बापूलाल गुर्जर, रायसिंह गुर्जर, बालकिशन गुर्जर, दीपक गुर्जर आदि पदाधिकारियों ने मिलकर सह भोज किया। एवं जन्म दिवस की बधाइयां दी ।जय श्री देव।
रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा
No Previous Comments found.