फिरोती के प्रकरण में शामिल बदमाशों को ट्रेसआउट कर 03 आरोपी गिरफ्तार

श्रीगंगानगर : पुलिस ने फिरोती के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पंकज कुमार पुत्र श्री प्रेमकुमार उम्र 21 साल निवासी 32 एएमपी बुधसिंहवाला, देवांशु पुत्र श्री सुधीरकुमार उम्र 30 साल निवासी वार्ड न. 14 सादुलशहर जिला श्रीगंगानगर, और फिरोज खान उर्फ फौजी पुत्र श्री इकबाल मोहम्मद उम्र 19 साल निवासी वार्ड न. 09 खैरूवाला पुलिस थाना सादुलशहर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अवैध देशी पिस्तौल बोर बरामद किया है। आरोपियों ने पीड़ित श्री मित्रसेन पुत्र श्री विक्रमजीत जाति जाट निवासी मन्नीवाली की दुकान से 1.75 लाख रुपये की फिरोती ली थी और धमकी दी थी कि अगर 2 लाख रुपये नहीं दिए गए तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। यह कार्रवाई श्री रघुवीर प्रसाद शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर के निर्देशन में की गई है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

रिपोर्टर : अंकित गुप्ता 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.