भीमगंजमंडी थाना ने इलेकट्रीक ई रिकशा (ऑटो) के शातिर चोर का किया पर्दाफाश"

कोटा : शहर भीमगंजमण्डी क्षेत्र से 04 इलेकटीक ई-रिक्शा (ऑटो) चोरी की घटना को देखते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित की गठित टीम द्वारा दिन-रात मेहनत व तवरित कार्यवाही करते हये 02 दिन के अनदर शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कबजे से 03 इलेकटीक ई - रिक्शा (ऑटो) व एक इलेक्ट्रीक ई रिकशा ऑटो के कटे हुये पार्टस व 08 इलेकटीक ई रिकशा की बैटरी व टायर बरामद करने में सफलता हासिल की। चोरी गये ई-रिकशा (ऑटो) की अनुमानित कीमत 08 लाख रूपये है।

कोटा शहर थाना भीमगंजमण्डी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए इलेक्ट्रीक ई-रिक्शा (ऑटो) चोरी मे लिप्त शातिर 01 अपराधी को किया गिरफ्तार ।

कोटा शहर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि थाना भीमगंजमण्डी क्षेत्र से 04 इलेक्ट्रीक ई - रिक्शा (ऑटो) चोरी गये थे चूंकि ई-रिक्शा ज्यादातर गरीब व्यक्तियो द्वारा अपनी रोजी रोटी चलाने के लिये लोन लेकर खरीदे जाते हैं। इलेक्ट्रीक ई रिक्शा (ऑटो) की चोरी की गम्भीरता को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन में वृताधिकारी वृत्त द्वितीय गंगासहाय शर्मा के नेतृत्व में थानाधिकारी थाना भीमगंजमण्डी रामकिशन गोदारा  द्वारा गठित टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये भीमगंजमण्डी थाना क्षेत्र से 04 इलेक्ट्रीक ई- रिक्शा (ऑटो) चूराने वाले मुल्जिम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। मुल्जिम से अन्य जगहो से चुराई गये इलेक्ट्रीक ई-रिक्शा (ऑटो) भी बरामद किये गये। गिरफ्तार मुल्जिम से पूछताछ में उसने थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से इलेक्ट्रीक ई- रिक्शा (ऑटो) चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की। मुल्जिम की निशानदेही से चोरी किये गये कुल 03 इलेक्ट्रीक ई रिक्शा (ऑटो) व एक इलेक्ट्रीक ई रिक्शा ऑटो के कटे हुये पार्टस व 08 इलेक्ट्रीक ई रिक्शा की
बैटरी व टायर बरामद किये गये। 03 इलेक्ट्रीक ई रिक्शा (ऑटो) व एक इलेक्ट्रीक ई रिक्शा ऑटो के कटे हुये पार्टस व 08 इलेक्ट्रीक ई रिक्शा की बैटरी व टायर की अनुमानित कीमत लगभग 08 लाख रुपये है।बैटरी व टायर बरामद किये गये। 03 इलेक्ट्रीक ई रिक्शा (ऑटो) व एक इलेक्ट्रीक ई रिक्शा ऑटो के कटे हुये पार्टस व 08 इलेक्ट्रीक ई रिक्शा की बैटरी व टायर की अनुमानित कीमत लगभग 08 लाख रुपये है।

घटना का विवरण एंव कार्यवाही:- 3 अगस्त को फरियादी भूरा पुत्र  मुन्ना भाई जाति मुस्लिम आयु 54 वर्ष निवासी नेहरू नगर, रंगपुर रोड, बी केबिन के सामने, भीमगंजमण्डी कोटा शहर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि 21 जुलाई  को मेरे नाम से एक ई-ऑटो रिक्शों रूदरानी ऑटो, 80 फुट लिंग रोड, पुलिस लाइन, कोटा से रूपये 1,70,000/- में खरीदा था ई ओटो रिक्शों को मैनें फाइनेंस कराके खरीदा था। इस ई ओटो रिक्शों का चेसिस नं. MD9TFSUP24K185186, MOTOR NOTFM2184, BATTERY NO.MH2AKLEOCB01529 COLOUR BLUE, CONTROLLER NO. TFM2184, MOTOR CONGIFUATION 1.2 KW है जिसका रजिस्ट्रेशन अभी नही हुआ था, इस ई ओटो रिक्शों को 31 जुलाई को जो हाट रोड, तीज मेला स्थल, कोटा जंक्शन में खडा था इस ई-ऑटों रिक्शों को रात को लगभग 10.15 से 10.30 के मध्य कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है जिसको हमने कॉफी तलाश किया लेकिन ई-ऑटो रिक्शों कहीं नहीं मिला है।

इत्यादि रिपोर्ट पर थाना हाजा द्वारा मुकदमा नम्बर 151/2025 धारा 303(2) बीएनएस मे प्रकरण पंजीबद्द कर अनुसंधान शुरु किया गया ।

वारदात का खुलासाः-उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये प्रकरण को ट्रैस आउट कर मुल्जिम की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु रामकिशन गोदारा पु.नि. थानाधिकारी थाना भीमगंजमण्डी कोटा शहर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। गठीत टीम द्वारा मेहनत व लगन से काम करते हुये मुखबीरी, आसुचना संकलन, संदिग्ध अपराधियो से पुछताछ, व टीम द्वारा अपने पुराने अनुभव व 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल कर मुल्जिम का लगातार पिछा करते हुये मुल्जिम अवलेस अंसारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मुल्जिम द्वारा थाना भीमगंजमण्डी क्षेत्र से चुरायें हुए 03 इलेक्ट्रीक ई रिक्शा (ऑटो) व एक इलेक्ट्रीक ई रिक्शा ऑटो के कटे हुये पार्टस व 08 इलेक्ट्रीक ई रिक्शा की बैटरी व टायर को कब्जे पुलिस लिया जाकर मुल्जिम से विस्तृत अनुसंधान जारी है।

तरीका वारदातः-मुल्जिम मोहम्मद अवलेस अंसारी पुत्र वाहिद हुसैन अंसारी जाति मुस० उम्र 22 वर्ष निवासी रिसाले मस्जिद के पास छावनी थाना गुमानपुरा कोटा शहर स्वयं ई रिक्शा रखता और चलाता है इसके पिता भी ई रिक्शा चलाते हैं इसलिये मुलजिम ई रिक्शा के मैन्टीनेस और उसके चोरी करने के तरीके से अच्छी तरह से वाकिफ था इसलिये मुलजिम को चोरी की घटना खारित करने में आसानी हुई और ई रिक्शा के बारे में बारीकियां की जानकारी का उपयोग करते हुए चोर द्वारा 30 जुलाई को मेले में घूमने के बाद 10.30 बजे करीब हाट मेले के बाहर की साईड में रोड पर एक ई रिक्शा खडा हुआ दिखाई दिया जिसके आस पास कोई व्यक्ति नजर नहीं आ रहा था तो मुलजिम ने कटर से तार काटकर प्लग तोडकर ई रिक्शा स्टार्ट किया और चोरी करते हुये इसे अपने फर्निचर के कारखाने में प्रताप कॉलोनी ले जाकर खडा कर दिया। दुसरे दिन फर्निचर के कारखेने में ही उस ई रिक्शा के टायर, बैट्री खोल लिया और उनको अलग कर लिया तथा बाकी के ई रिक्शा को ग्रेण्डर से काट कर अलग अलग कर दिया। उसके बाद मुलजिम द्वारा लगातार 3 ई रिक्शा और हाट रोड से चोरी किये हैं।

रिपोर्टर :  सुरेश कुमार पटेरिया 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.