सक्षम जयपुर अभियान शिविरों में होगी आमजन की एनसीडी एवं टीबी की स्क्रीनिंग

जयपुर :  प्रथम  30 अगस्त जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार राज्य सरकार की बजट घोषणा एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना अनुसार सक्षम जयपुर अभियान के अन्तर्गत जिले में आयोजित होने वाले शिविरों में आने वाले लोगों की एनसीडी स्क्रीनिंग एवं टीबी की स्क्रीनिंग की जाएगी और उपचार प्रदान किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार राज्य सरकार की बजट घोषणा एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना अनुसार सक्षम जयपुर अभियान के अन्तर्गत जिले में आयोजित होने वाले शिविरों में आने वाले लोगों की एनसीडी स्क्रीनिंग एवं टीबी की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसमें आने वाले 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की आयुष्मान भारत आईडी बनाने के साथ ही बीपी, शुगर एवं कॉमन कैंसर की जाँच की जाएगी। बीपी एवं शुगर की जाँच में पॉज़िटिव पाये गये एवं फॉलोअप पर आने वाले मरीजों का नियमानुसार उपचार कर एनसीडी पोर्टल पर आयुष्मान भारत आईडी के माध्यम से डाटा इन्द्राज किया जाएगा। साथ ही आगंतुकों को बीमारियों से बचाव हेतु जीवन शैली में परिवर्तन हेतु आवश्यक सलाह दी जाएगी।

रिपोर्टर : विजयभवानी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.