राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मोतिपुरा मंडल मे रविवार को मनाया विजय दशमी उत्सव

राजस्थान : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मोतिपुरा मंडल मे रविवार को मनाया विजय दशमी उत्सव उत्सव में मोतिपुरा मंडल के स्वयं सेवक, ग्रामीण एवं मातृ शक्ति ने भाग लिया। मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त फौजी श्री मोहन लाल जी लोधा द्वारा शस्त्र पुजन किया गया। मुख्य वक्ता खंड कार्यवाह विजय सिह जी ने बताया की विजय दशमी के दिन ही 1925 में नागपुर मे डॉ केशवराव बलिराम हेडगेवार ने संघ की स्थापना की। डॉक्टर केशवराव बलिराम हेडगवार जी ने स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया और दो बार कारावास मे गये। संघ अपनी यात्रा में 3 प्रतिबंधों एवं कई संघर्षों को पूर्ण अनुशासन से पार कर इस विजयादशमी से शताब्दी वर्ष में प्रवेश करने जा रहा हैं। जिसमें पांच परिवर्तन सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी एवं नागरिक अनुशासन को स्वयं सेवको एवं समाज में उतारने की बात कही।
रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा
No Previous Comments found.