श्री फलोदी महिला मंडल कोटा ने मनाया शरद पूर्णिमा महोत्सव

कोटा :  हाल ही में शरद पूर्णिमा महोत्सव कोटा विज्ञान नगर स्थित मेडतवाल वैश्य समाज छात्रावास प्रांगड़ में मनाया गया ,मीडिया प्रवक्ता डॉ नयन प्रकाश गांधी ने बताया कि इस अवसर पर आमंत्रित सुप्रसिद्ध   संगीतमय सुंदरकाण्ड एवं भजन प्रवाहक खाटूश्याम प्रेमी कमलेश भैया  राधे राधे हर्षित  भैया राधे  राधे झालरापाटन के सानिध्य में श्री फलोदी महिला मंडल की अध्यक्षा शारदा गुप्ता ,शोभा घाटियां,प्रीति गांधी,स्वाति गुप्ता ,अनीता गुप्ता ,रेखा गुप्ता ,खुशी भंडारी एवं समस्त महिला मंडल सदस्यों के सामूहिक सहयोग से भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस भव्य कार्यक्रम में कोटा मेडतवाल वैश्य समाज के समस्त परिवारों से महिलाओं ने विशेष कर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ,महिलाओं ने डांडिया ,सामूहिक रूप से घूमर और कई कृष्ण राधा रास लीलाओं के भजन संगीत पर भावमय होकर श्वेत धवल चांदनी की सुहानी आभा में सामूहिक नृत्य ,महारास किया ।साथ ही कार्यक्रम के समापन के दौरान भारी संख्या में  पुरुष युवा वर्ग युवतियों ,बच्चों भी जमकर भाव भंगिमा के साथ कृष्णामृत भजनों पर थिरके। अंत में महिला मंडल अध्यक्षा शारदा गुप्ता ने सभी आगंतुक समाज बंधुओं ,महिला शक्ति ,युवा शक्ति एवं खीर प्रसादी एवं अन्य प्रयोजन में आगे आए दानदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि मेरी शक्ति मेरी पूरी सेवा में समर्पित टीम है जिनकी बदौलत आज हम यह भव्य ऐतिहासिक कार्यक्रम को अनुभूत कर पाए है ,मेडतवाल वैश्य सेवा समिति के समस्त पदाधिकारियों टीम,सेवाभावी युवा टीम सभी का भी आभार व्यक्त किया एवं मा फलोदी बांके बिहारी जी की आरती के साथ समाज बंधुओं ने मध्यरात्रि बारह बजे चंद्रमा के दर्शन कर आरती की और समाज बंधुओं ने खीर प्रसादी का भरपूर आनंद लिया और शरद पूर्णिमा की एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और अंत में भजन प्रवाहक खाटूश्याम प्रेमी कमलेश भैया  राधे राधे हर्षित  भैया राधे  राधे झालरापाटन का श्री फलोदी महिला मंडल एवं समिति पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया ।

रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.