पीपल्दा विधानसभा में विधायक पटेल के नैतृत्व में कांग्रेस की किसान अधिकार रैली आज
राजस्थान : इटावा कोटा ग्रामीण में विधायक चेतन पटेल कोलाना के नैतृत्व में 30 अक्टूबर, गुरूवार को इटावा में कांग्रेस पार्टी, किसान अधिकार रेली निकालेगी जिसमें किसानो के जबरन स्मार्ट मीटर, पीपल्दा विधानसभा में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त मकानो एवं फसल मुआवजा, बीमा क्लेम, डीएपी-यूरिया किल्लत, जबरन साथ में अटेचमेन्ट एवं किसानो की अन्य समस्याओ को लेकर सरकार का विरोध किया जाऐगा। पटेल ने बताया कि दोपहर 12 बजे कृषि उपज मण्डी इटावा में पहले किसान सभा होगी फिर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, इटावा की तरफ अपनी माँगो को लेकर कूच करेगे। पटेल ने कहा कि कांग्रेस, किसानो के प्रति सडको पर संघर्षरत है व उन्हौने अधिक से अधिक किसानो ओर कांग्रेसजनो को इस किसान अधिकार रेली में शामिल होने की अपील की है।
रिपोर्टर : सुरेश कुमार पटेरिया


No Previous Comments found.