पुलिस थाना बकानी द्वारा वन विभाग के कर्मचारियों के साथ राज्य कार्य में बाधा एवं जातिगत अपमान करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बकानी : जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ( आईपी एस )द्वारा अवगत कराया गया कि विगत 8 दिसंबर को थाने में उपस्थित होकर फरियादी अरुण कुमार शर्मा पुत्र बद्रीलाल शर्मा सलावत निवासी द्वारा एक लिखित रिपोर्ट पेश की गई की वर्तमान समय रेंज बकानी के नाका पर वनपाल नाका प्रभारी के अतिरिक्त चार्ज एवं वनपाल नाका प्रभारी बोलता के पद पर पद स्थापित हूं मोहन लाल वनपाल नाका रीछुआ पर सोने के लिए पहुंचे तो वहां पर प्रेम लोढ़ा व रायसिंह दोनों शराब के नशे में मिले वहां मोहनलाल से प्रेमचंद लोढ़ा ने शराब के नशे में नातेदार के नंबर मांगे तो मोहनलाल ने अपने नंबर प्रेम को दिए तो प्रेम ने शराब के नशे में मोहन से गाली गलौज की जान से मारने की धमकी दी नाके के सामने की नाली में गिर गया मौके से भाग निकला वहां लाठी डंडो से प्रहार किया।
ओके घटना को गंभीरता से लेते जिला पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वृत्ताअधिकारी हर्ष राज सिंह करेड़ा आईपीएस के निकटतम सुपरविजन में तोता रामेश्वर प्रसाद थाना अधिकारी बकानी के नेटवर्क तुम्हें टीम का गठन कर विभाग के कर्मचारियों के आरोपी प्रेमचंद मांगीलाल दिव्यानंद को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की पुलिस टीम बकानी अंतर्गत थाना प्रभारी रामेश्वर घनश्याम हेड कांस्टेबल हरि भजन मीणा कांस्टेबल विनोद कुमार कांस्टेबल बाबूराम कांस्टेबल नरोत्तम कांस्टेबल उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा

No Previous Comments found.